Parenting Tips: हर बात मानेगा बच्चा, बस मां-बाप इन आदतों में कर लें सुधार
Parenting Tips: पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा मनमानी न करें उनकी हर बात माने तो माता-पिता को अपनी कुछ आदतों में तब्दीली लाने की जरुरत होती है.
Parenting Tips: बच्चा एक पौधा की तरह होता है, जिसे अच्छे संस्कारों से सींचकर ही बड़ा किया जाता है. बच्चे में बचपन से ही अच्छे और बुरे की समझ पैदा करने की जिम्मेदारी मां-बाप की होती है. पेरेंट्स को ही बच्चे को अनुशासित और आज्ञाकारी बनाना पड़ता है. अगर बच्चे की परवरिश सही से नहीं की जाती है तो यह पेरेंट्स की गलती होती है, क्योंकि मां-बाप के व्यवहार को ही बच्चे सीखते हैं. अगर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा मनमानी न करें उनकी हर बात माने तो माता-पिता को अपनी कुछ आदतों में तब्दीली लाने की जरुरत होती है.
Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चे को जरूर दें ये सीख, दूसरों के लिए बनेगा उदाहरण
Also Read: Parenting Tips: बच्चे के दिमाग में बनता जा रहा है नेगटिविटी का पहाड़, फॉलो करें ये 5 टिप्स
गुस्से को रखें कंट्रोल
कभी-कभी ऐसा होता है लाख मना करने के बाद भी बच्चे बात नहीं मानते हैं. ऐसे में माता-पिता को अपने गुस्से को कंट्रोल करना चाहिए. गुस्से में बुरे शब्द नहीं कहना चाहिए, क्योंकि आपके शब्द बच्चे की मानसिकता को प्रभावित करते हैं. यह उनके बिहेवियर को टॉक्सिक बना देते हैं.
बच्चे को न सुनाएं लेक्चर
अगर बच्चे पेरेंट्स की बात नहीं सुन रहे हैं अपनी मनमानी कर रहे हैं तो मां-बाप को जिंदगी का लेक्चर नहीं सुनाना चाहिए. सही गलत समझाने के लिए ज्यादा लेक्चर नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे यह होगा कि बच्चा आपको ज्यादा सीरियस नहीं लेगा और उसकी नजरों में आपकी इमेज ठीक नहीं रहेगी. ऐसे में बच्चे को आसान भाषा में समझाना चाहिए.
रोक-टोक से बचें
जब तक कोई गलत काम न हो तब तक बच्चों को अपने मन मुताबिक काम करने देना चाहिए. बच्चे अगर कुछ नया ट्राई कर रहे हैं तो उसे मना नहीं करना चाहिए. पेरेंट्स को ज्यादा रोक-टोक करने से बचना चाहिए. उन पर ज्यादा पाबंदिया नहीं लगानी चाहिए. ऐसे अगर आप इन आदतों को नहीं सुधारेंगे तो वह आपसे दूर होने लगेगा और उसमें कुछ नया करने की जिज्ञासा भी कम होती जाएगी.
छोटी-छोटी उपलब्धियों पर करें तारीफ
बच्चों को अनुशासित और बेहतर संस्कार देने के लिए मां-बाप को उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों की तारीफ करनी चाहिए. इससे उन्हें अच्छा महसूस होगा, आपसे ज्यादा करीब रहेंगे और आपकी हर बातों को अहमियत देंगे.
मारने या पीटने से बचें
जब तक कोई बड़ी गलतियां न हों तब तक मां-बाप को बच्चों की पिटाई करने से बचना चाहिए. ऐसी परिस्थितियों में बच्चों को अपने पास बैठाकर प्यार से समझाना चाहिए.
Also Read: Baby Toys Cleansing Tips: बच्चों के खिलौने को ऐसे करें साफ, जानें आसान टिप्स