Parenting Tips: पेरेंट्स इस वक्त जरूर करें बच्चों का सपोर्ट, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी

Parenting Tips: कई परिस्थितियां आती हैं जब बच्चे को सपोर्ट की जरूरत होती है. लेकिन सही समय पर सपोर्ट न मिलने से बच्चा अकेलेपन का शिकार होने लगता है. उस पर नकारात्मक भावनाएं हावी होने के कारण उदासीन हो जाता है.

By Shashank Baranwal | December 19, 2024 5:57 PM

Parenting Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पेरेंट्स अपने बच्चों को टाइम नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से बच्चे अपने मन की बात मां-बाप से नहीं कह पाते हैं. उन्हें अपनी परेशानियां नहीं शेयर कर पाते हैं. कुछ सुझाव या सलाह नहीं मांग पाते हैं. कई परिस्थितियां आती हैं जब बच्चे को सपोर्ट की जरूरत होती है. लेकिन सही समय पर सपोर्ट न मिलने से बच्चा अकेलेपन का शिकार होने लगता है. उस पर नकारात्मक भावनाएं हावी होने के कारण उदासीन हो जाता है. अगर समय रहते पेरेंट्स ध्यान न दिए तो बच्चा मानसिक रूप से बीमार हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे को समय नहीं दे पा रहे हैं तो दिनचर्या सुधार कर बच्चों को लिए समय निकालें. आइए जानते हैं कि बच्चों को किन-किन स्थितियों में पेरेंट्स की अधिक जरूरत होती है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चा दूसरों से दिखेगा अलग, अच्छी परवरिश के लिए पेरेंट्स इन आदतों में करें सुधार

Also Read: Parenting Tips: बच्चों में अच्छी आदतें सिखाने से पहले माता-पिता खुद में करें बदलाव, इन आदतों में करें सुधार

बच्चे को जब खुद पर संदेह होने लगे

जब बड़ों को अपनी क्षमता पर संदेह हो जाता है तो छोटे बच्चों को होना लाजमी है. इसी समय बच्चों को माता-पिता की अधिक जरूरत महसूस होती हैं. ऐसे में पेरेंट्स को बच्चे को समय देना चाहिए. उन्हें बच्चे को खुद पर भरोसा करना सिखाना चाहिए.

जिस समय बच्चे को डर लगे

बच्चों को जब किसी काम को लेकर या किसी चीज को लेकर डर लग रहा हो तो उस समय माता-पिता का पास होना बहुत ही जरूरी हो जाता है. इस समय पेरेंट्स के सपोर्ट की बहुत अधिक जरूरत होती है, क्योंकि माता-पिता की मौजूदगी से वह सेफ महसूस करते हैं.

जब बच्चा स्ट्रेस ले रहा हो

स्कूल में अन्य बच्चों की उपेक्षा, परीक्षा या क्लास वर्क के दबाव को लेकर बच्चा तनाव महसूस करने लगता है. ऐसी स्थिति में माता-पिता को बच्चे के पास होना चाहिए. उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. उनकी भावनाओं को समझ कर तनाव मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए.

जब कुछ नया कर रहा हो

जब बच्चा कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हो तो पेरेंट्स के सपोर्ट की बहुत आवश्यकता होती है. इस दौरान काम के जोखिम को हैंडल करने के लिए माता-पिता को बच्चे के पास रहना चाहिए. ऐसे समय पर उसे प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है.

Also Read: Parenting Tips: दिनभर मोबाइल से नहीं चिपका रहेगा बच्चा, मां-बाप करें सिर्फ ये 5 काम

Next Article

Exit mobile version