Parenting Tips: बच्चों में अच्छी आदतें सिखाने से पहले माता-पिता खुद में करें बदलाव, इन आदतों में करें सुधार

Parenting Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अच्छी बातें सीखें इसके लिए आपको खुद में सुधार करना होगा. अपने व्यवहार को बदलना होगा.

By Shashank Baranwal | December 16, 2024 5:47 PM
an image

Parenting Tips: बच्चे का पहला स्कूल उसका घर ही माना जाता है. वह कई बातें अपने घर में ही सीख लेता है. इसलिए कहा जाता है कि बच्चे के सामने पेरेंट्स को सोच-समझकर ही बोलना चाहिए, क्योंकि आपको ही देखकर बच्चा बड़ा हो रहा है. आप जैसा काम करेंगे वैसा ही आपका बच्चा भी काम करेगा. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अच्छी बातें सीखें इसके लिए आपको खुद में सुधार करना होगा. अपने व्यवहार को बदलना होगा. व्यवहार में कुछ अच्छी आदतें शामिल करना होगा.

Also Read: Parenting Tips: मारने पीटने की बजाय इस तरह करें जिद्दी बच्चों को हैंडल, नहीं करेगा मनमानी

Also Read: Parenting Tips: बच्चों में कभी नहीं होगी आत्मविश्वास की कमी, मां-बाप जरूर करें ये काम

दूसरों के प्रति दयालु बनें

बच्चों को दयालु बनाने के लिए सबसे पहले आपको दयालु बनना पड़ेगा. बच्चों के सामने किसी शख्स पर हावी नहीं होना चाहिए. अगर घर में कोई गलती करता है तो उसे डांटने की बजाय माफ करना सीखें. आपका यह व्यवहार आपके बच्चे की परवरिश में भी दिखेगा.

दूसरों की बातों पर दें ध्यान

पेरेंट्स को दूसरों की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए. जिससे यह आपके बच्चे की आदत में भी आएगी. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका बच्चा भी आपकी बातों को अनसुना कर देगा.

फीलिंग्स पर रखें नियंत्रण

माता-पिता को बच्चों के सामने अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखनी चाहिए. उसे यह बताने की कोशिश करें कि अपनी भावनाओं को हर जगह जाहिर नहीं करनी चाहिए. उसे सही जगह प्रकट करनी चाहिए.

Also Read: Parenting Tips: दिनभर मोबाइल से नहीं चिपका रहेगा बच्चा, मां-बाप करें सिर्फ ये 5 काम

दूसरों का करें आभार

बच्चों में अपने बड़े और दूसरों के प्रति सही व्यवहार सिखाने के लिए आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना पड़ेगा. पेरेंट्स को दूसरे का आभार प्रकट करना चाहिए. अगर किसी इंसान ने आपकी मदद की है तो तुरंत उसे शुक्रिया कहें. यह बच्चे की मानसिकता पर गहरा प्रभाव डालने का काम करेगा.

परिवार से साझा करें बातें

बच्चों के सामने पेरेंट्स को परिवार के सामने बातों को शेयर करने की आदत बनानी चाहिए. इससे यह होगा कि आपका बच्चा भी बातों को आपसे शेयर करेगा. बच्चे में पेरेंट्स से बात छिपाने की भावना का विकास नहीं होगा.

Also Read: Parenting Tips: हर बात मानेगा बच्चा, बस मां-बाप इन आदतों में कर लें सुधार

Exit mobile version