Parenting Tips: बच्चों के सामने मां-बाप कभी न करें ये गलतियां, आपस में हो जाती है दुश्मनी

Parenting Tips: आज हम आपको माता-पिता की कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनके बच्चों को आपस में दुश्मन बना देते हैं.

By Saurabh Poddar | October 3, 2024 6:09 PM

Parenting Tips: माता-पिता कई बार जानें-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनका सीधा असर उनके बच्चों पर और अगर उनके दो या फिर दो से ज्यादा बच्चे हैं तो उनके आपसी रिश्ते पर पड़ता है. बच्चे अगर छोटे हैं और आपस में थोड़ी बहुत लड़ाई कर रहे हैं तो यह काफी आम बात है. ऐसा होना बिलकुल ही स्वाभाविक है. लेकिन, परेशानी तब होती है जब यह बच्चे बड़े हो जाए तब भी इनके आपसी रिश्ते में सुधार न आये. बता दें रिश्ते में इस कड़वाहट को अगर समय रहते दूर नहीं किया गया तो ऐसे में बच्चों के बीच रिश्ता कभी भी सुधर नहीं सकता है. ऐसे में अगर आपके भी बच्चे हैं और आप नहीं चाहते कि आपके बच्चों में आपसी रिश्ते खराब हों तो ऐसे में आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि आप कुछ गलतियां न करें. चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं जिनकी वजह से आपके बच्चों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.

दोनों बच्चों की तुलना करना

आपको यह बात माननी पड़ेगी कि आपके जितने भी बच्चे होंगे वे एक दूसरे से काफी ज्यादा अलग होंगे. कोई पढाई में अच्छा होगा तो कोई खेल-कूद या फिर किसी अन्य चीज में. ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी एक चीज को पकड़कर अपने बच्चों की तुलना एक दूसरे से न करें. ऐसा करने से आपके बच्चों के मन में कम्पटीशन की भावना जाग जाती है. जब बच्चे आपस में कम्पटीशन करने लगते हैं तो ऐसे में एक-दूसरे से ही इनसिक्योर हो जाते हैं. ऐसा होने की वजह से बच्चों के बीच जीवनभर मनमुटाव बना रहता है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करेंगे गांधी जी के ये सिद्धांत

Also Read: Parenting Tips: आपके बच्चे की ये आदतें उसके दिमाग को बनाती है कमजोर, दूसरों से रह जाता है पीछे

कम-ज्यादा प्यार देना

इस बात को तो सभी को मानना पड़ेगा कि जब घर पर एक छोटा बच्चा आता है तो सभी उसे से प्यार करने लगते हैं. छोटे बच्चे को प्यार करना गलत नहीं है लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने बड़े बच्चे को भी नजरअंदाज न कर दें या फिर उसके प्यार में कोई कमी न रह जाए. प्यार तो चलिए अलग बात है, कई बार ऐसा भी होता है छोटे बेटे को प्यार तो वहीं, बड़े बेटे को डांट और मार मिलता है. जब आप भी ऐसी गलती करते है तो यह आदत बड़े होने के बावजूद भी आपके बच्चों में रह जाती है. ऐसा होने की वजह से दोनों ही बच्चों के आपसी रिश्ते खराब हो जाते हैं. आपको कोशिश करनी चाहिए कि अगर आप अपने बच्चों को प्यार कर रहे हैं तो वह भी एक जैसा करें और डांट रहे हैं तो उसमें भी बराबरी रखें.

एक की जिम्मेदारी और दूसरे को माफी

कई बार आपके बच्चे जाने अनजाने में कुछ गलती कर देते हैं जिसकी वजह से आपको नुकसान हो जाता है. जब ऐसा होता है तो आप किसी एक बच्चे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा देते हैं. अगर गलती दोनों ही बच्चों की है तो ऐसे में डांट और सजा भी दोनों ही बच्चों को बराबर मिलनी चाहिए. कभी भी किसी एक बच्चे की गलती को अनदेखा न करें. ऐसा करने की वजह से भी रिश्तों में दूरी और कड़वाहट आने लगती है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों को संस्कारी बनाएंगे, ये पुराने पेरेन्टिंग के तरीके

Next Article

Exit mobile version