Parenting Tips : स्कूल का पहला दिन बच्चे के साथ पैरेंट्स के लिए भी मिली-जुली प्रतिक्रियाओं से भरा होता है. एक ओर जहां नन्हा पहली बार माता-पिता के बिना घर से बाहर घंटों बिताता है, तो दूसरी ओर अभिभावकों को उसे लेकर कई तरह की चिंताएं सताती हैं. ऐसे में थोड़ी-सी तैयारी के साथ आप बच्चे के जीवन के इस नये सफर की शुरुआत को खुशनुमा बनाने के साथ यादगार भी बना सकते हैं.
बच्चे को नये रूटीन में करें सेट
बच्चे को स्कूल भेजने की शुरुआत उसको स्कूल के रूटीन में ढालने से करें. अब तक बच्चा भले ही देर से सोकर उठता हो, लेकिन स्कूल खुलने से कुछ दिन पहले ही उसे स्कूल टाइम के अनुसार उठाना, तैयार करना व नाश्ता कराना शुरू कर दें. इससे वह स्कूल के पहले दिन अपने रूटीन को लेकर सहज महसूस करेगा.
पहले से दिखाएं स्कूल
स्कूल के प्रति बच्चे के मन में बसे डर को निकालने के लिए आप उसे क्लास शुरू होने से पहले स्कूल की एक विजिट करा सकते हैं. बच्चे को उसकी क्लास दिखाएं, यदि संभव हो तो टीचर से भी मिलवाएं. हां, उसे स्कूल का प्लेग्राउंड दिखाना न भूलें.
पसंदीदा लंच बनाएं
अक्सर देखा जाता है कि बच्चा स्कूल के पहले दिन कुछ खाता नहीं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप उसे टिफिन उसकी पसंदीदा चीज खाने को दें. खाने के साथ उसका पसंदीदा फल भी रखें.
खुद जाएं बच्चे को लेने
आप अगर वर्किंग हैं, तब भी स्कूल के पहले दिन छुट्टी होने पर खुद ही बच्चे को लेने जाने का प्रयास करें. इससे आप उसके नये अनुभव की प्रतिक्रिया को अपनी आंखों से देख सकेंगे. यह अनुभव केवल बच्चे के लिए नहीं, बल्कि आपके लिए भी नया व यादगार होगा.
तस्वीर लेना न भूलें
आज के फोटो फ्रेंडली दौर में स्कूल के पहले दिन बच्चे की तस्वीर लेना न भूलें. यह तस्वीर ताउम्र इस दिन की यादों का ताजा करेगी. सेल्फी के लिए बच्चे बहुत जल्दी मान भी जाते हैं, तो यह उनके लिए बहुत अच्छा आइडिया होगा.
Aslo Read : Children’s book day : बाल पुस्तकों के दो प्रसिद्ध भारतीय लेखक, जिनकी रचनाएं हैं दुनियाभर में मशहूर