Parenting Tips: बच्चों को बात-बात पर डांटना पड़ सकता है भारी, जानें इससे होने वाले नुकसानों को
Parenting Tips: बच्चों को अक्सर अच्छी चीज सीख देने और अनुशासन में रखने के लिए हमें उन्हें डांटना पड़ता है. मगर बच्चों को ज्यादा डांटने से उनके दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Parenting Tips: बच्चों को बड़ा करना बहुत ही जिम्मेदारी का काम है. हर माता-पिता की यह कोशिश रहती है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करे और जिम्मेदार इंसान बने. बच्चों को अच्छी सीख देने के कारण कई बार माता-पिता थोड़ा सख्ती के साथ पेश आते हैं. बच्चों को सही दिशा दिखाने के लिए उनका सही मार्गदर्शन करना जरूरी है और इसके लिए आप थोड़ा बहुत डांट भी सकते हैं. मगर कई माता-पिता अपने बच्चों को छोटी-छोटी बातों पर भी डांटते नजर आते हैं. अक्सर पेरेंट्स दूसरे लोगों के सामने भी बच्चों को डांटते हैं. ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है और यह बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. तो आइए जानते हैं बच्चों को ज्यादा डांटने से क्या नुकसान हो सकता है?
गुस्सा करना
माता-पिता अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं बच्चा उसी से सीखता है. अगर आप अपने बच्चों पर बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं या फिर उसे बात बात पर डांट लगाते हैं तो आपके बच्चे का स्वभाव ऐसा ही हो जाएगा. इस तरह का स्वभाव बच्चों में बहुत अधिक गुस्सा को बढ़ावा देता है और बच्चे आक्रामक हो सकते हैं.
पैरेंटिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे को भी बात करने में होती है झिझक? इन टिप्स से बूस्ट करें उनका कॉन्फिडेंस
कॉन्फिडेंस का कम होना
अगर आप बच्चे के सामने गुस्सा करते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों में आत्मविश्वास कम हो जाता है. कॉन्फिडेंस की कमी के कारण बच्चा अपनी बात को ठीक तरह से जाहिर नहीं कर पाता है.
मानसिक स्वास्थ्य पर असर
बच्चों को डांटना और चिल्लाना उनके मेंटल हेल्थ के लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है. जो बच्चे बड़े हो रहे हैं उनमें तनाव की समस्या हो सकती है. अधिक तनाव लेना बच्चों के सेहत पर भी असर डाल सकता है.
सीखने की क्षमता पर असर
अगर आप भी अपने बच्चों को डांटते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. बच्चों को डांटने से उनमें किसी भी नई चीज को सीखने की क्षमता कम होने लगती है और और वह कुछ भी नया काम करने से कतराने लगते हैं.
यह भी पढ़ें:Parenting Tips : बच्चा बनेगा दिमाग से होशियार, याद रखें ये 5 टिप्स