24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: टीनएज में अपनी बेटी को बताएं कुछ जरूरी बातें, जीवनभर आएंगी काम

Parenting Tips: टीनएज जीवन का एक अहम पड़ाव होता है. इस उम्र में बच्चों को सही सीख देना बहुत जरूरी है. अगर आपकी बेटी भी टीनएज में आने वाली है तो आप उसे जीवन से जुड़ी बातें जरूर सिखाएं जो आगे चलकर उनके काम आएंगी.

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश करना किसी भी माता-पिता के लिए बहुत ही बड़ा कार्य है. अच्छी परवरिश बच्चे के आने वाले भविष्य की नींव रखती है. जब बच्चे बड़े होने लगते हैं, खासकर किशोरावस्था के दौरान बच्चों को सही दिशा और मार्गदर्शन देना बहुत जरूरी हो जाता है. टीनएज हमारे जीवन का एक ऐसा समय होता है जहां कई बदलाव देखने को मिलते हैं. इस समय आपको अपने टीनएजर बच्चों को इस तरह की सीख देनी चाहिए जो कि उनके आने वाले कल में उनके काम आए और वह एक बेहतर और सफल इंसान बन सकें. अगर आपकी भी बेटी टीनएजर होने जा रही है तो आप उसे कुछ सीख दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जिसे आपको अपनी बेटी को बताना चाहिए.

अपनी भावना को व्यक्त करना

अक्सर देखा जाता है कि जब बेटी टीनएज में पहुंचती है तो वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से कतराने लगती है. कभी-कभी पेरेंट्स के साथ किसी बात को लेकर हुए मतभेद के कारण भी ऐसी स्थिति देखने को मिलती है. पेरेंट्स को अपनी बड़ी हो रही बेटी को यह सीख देनी चाहिए कि वह खुलकर उनके सामने अपनी बातों को कर सकती है. 

पैरेंटिंग टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को बात-बात पर डांटना पड़ सकता है भारी, जानें इससे होने वाले नुकसानों को 

यह भी पढ़ें:Parenting Tips: बच्चों को अच्छी सीख देने की कोशिश में कहीं आप ये गलतियां तो नहीं कर रहे 

आत्मविश्वास 

अगर आपकी बेटी भी किशोरावस्था में पहुंचने वाली है तो आप उसे कॉन्फिडेंट बनने की सलाह दें. अगर वह किसी प्रकार का भी काम करती है तो सफल होने पर उसकी तारीफ करें. अगर वह फेल हो जाए तो उसका मनोबल बढ़ाने की कोशिश करें. इस वक्त में बच्चे बहुत ही सेंसिटिव हो सकते हैं. इस उम्र में शरीर में कई बदलाव होते हैं. आप इसके बारे में उन्हें सही जानकारी दें.

सही फैसला लेना और करियर से जुड़ी बातें

अपनी बेटी को सही और गलत का अंतर जरूर समझाएं. अपनी बिटिया को बातों को सोच समझकर सही फैसला लेने की सीख दें. अपने बच्चे पर पढ़ाई और करियर का प्रेशर ना दें. उनसे इस बारे में बात करें और उनके नजरिया को भी समझने की कोशिश करें.

सेहत 

बढ़ते हुए बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए. इस उम्र में बच्चों की मेंटल हैल्थ का भी खयाल रखें और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा दें.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे को भी बात करने में होती है झिझक? इन टिप्स से बूस्ट करें उनका कॉन्फिडेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें