15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये गलतियां भाई-बहन के रिश्ते में लाएगी कड़वाहट, जानें

Parenting Tips: माता-पिता की कुछ गलतियां बच्चों पर बहुत भारी पड़ सकती हैं. यह भाई-बहन के बीच रिश्ते में खटास को बढ़ा सकती है.

Parenting Tips: जिस घर में एक से ज्यादा बच्चे हैं, उस घर में बच्चों के बीच आपस में हद से ज्यादा लड़ाइयां होती हैं. इससे पेरेंट्स बहुत अधिक परेशान रहते हैं. हालांकि, बचपन में बच्चों के बीच लड़ाइयां होना आम बात होती है, लेकिन यही लड़ाइयां बड़े होकर भाई-बहन में दरार पैदा कर देती हैं. यह रिश्तों में कड़वाहट लाने का काम करता है. ऐसे समय में माता-पिता की कुछ गलतियां बच्चों पर बहुत भारी पड़ सकती हैं. यह भाई-बहन के बीच रिश्ते में खटास को बढ़ा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बच्चों में लड़ाइयां हो रही हों तो मां-बाप को किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

Also Read: Parenting Tips: सर्दियों में इस तरह करें बच्चे की मालिश, नहीं लगेगी ठंड

Also Read: Parenting Tips: पेरेंट्स की इन आदतों से बच्चे पर पड़ता है बुरा असर, जानें

बच्चों की आपस में तुलना

जब घर में एक से ज्यादा बच्चे हों तो पेरेंट्स को उनकी तुलना करने से बचना चाहिए. अगर मां-बाप इस आदत में सुधार नहीं करते हैं तो बच्चों में लड़ाइयां ज्यादा होने लगती हैं. यह धीरे-धीरे रिश्ते में मनमुटाव लाने का काम करता है, जिससे एक दिन रिश्ते में गहरी खाई आ जाती है.

बच्चों से करें एक समान प्यार

माता-पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चाहे बच्चा बड़ा हो या छोटा सभी को एक समान प्यार करना चाहिए. किसी को ज्यादा प्यार और किसी को कम प्यार, यह बच्चों के आपसी प्यार में खटास डालने का काम करता है.

Parenting Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सिर्फ एक बच्चे को न डांटे

कभी-कभी ऐसा होता है कि चाहे गलती जिस बच्चे की हो डांट बड़ा बच्चा या फिर छोटा बच्चा ही खाता है. ऐसे में माता-पिता का यह व्यवहार बच्चों के आपसी प्यार में कड़वाहट लाने का काम करता है. जिसकी गलती हो उसे ही डांटना चाहिए और अगर सभी की गलती है तो सभी बच्चे को बराबर सजा देनी चाहिए.

बच्चों की इस हरकत पर दें ध्यान

अक्सर यह देखने को मिलता है कि बच्चों के मन में एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या की भावना का विकास होने लगता है. ऐसा होने पर पेरेंट्स को बच्चों का डांटना और फटकारना चाहिए. उन्हें प्यार से सही और गलत के बारे में समझाना चाहिए.

Also Read: Mother Child Bond: हर बेटे को सीखनी चाहिए मां से ये गुण, जीवन में कभी नहीं मिलेगी निराशा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें