Parenting Tips: बच्चे की भावनाओं को चोट पहुंचाती है आपके मुंह से निकली ये बातें, जीवनभर भूल नहीं पाते

Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों से किसी भी हालात में नहीं कहना चाहिए. इन बातों का आपके बच्चे के दिमाग पर काफी गलत असर पड़ता है.

By Saurabh Poddar | December 9, 2024 10:33 AM

Parenting Tips: छोटे बच्चों का मन काफी ज्यादा कोमल होता है. आपकी कही हुई कोई भी बात उन्हें खुश करने के साथ ही उन्हें काफी ज्यादा दुखी करने की भी क्षमता रखती है. भले ही आप कितने भी अच्छे माता पिता क्यों न हों, कई बार गुस्से या फिर चिड़चिड़ाहट की वजह से आप उनसे कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिसकी वजह से उनकी भावनाओं को काफी ज्यादा ठेस पहुंचती है और इसका असर उनके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी अपने बच्चे से नहीं कहना चाहिए. जब आप अपने बच्चे से ये बातें कहते हैं तो उनकी भावनाओं काफी ज्यादा ठेस पहुंचती है.

तुम हमेशा चीजें खराब कर देते हो

जब आप अपने बच्चे से कहते हैं कि वह हमेशा चीजों को खराब कर देता है या फिर हमेशा गड़बड़ी करता है तो ऐसे में वह काफी ज्यादा सहम जाता है. आपके ऐसा कहने से वह नयी चीजों को ट्राई करने से भी घबराने लगता है. आपके लगातार ऐसा कहने से वह आलोचना से भी डरने लगता है.

Also Read: Parenting Tips: नवजात शिशुओं के बारे में क्या आप जानते हैं ये दिलचस्प बातें? अगर नहीं तो यहां जानें

Also Read: Parenting Tips: अपने गुस्साए हुए बच्चों को किस तरह करें शांत? जान लें समय में आएंगे काम

क्या मुझे यह बात सौ बार कहनी पड़ेगी

जब आप अपने बच्चे से ऐसा कहते हैं तो ऐसे में यह आपके अंदर से चिड़चिड़ाहट और धैर्य की कमी को दर्शाता है. कई बार जब आप ऐसा कहते हैं तो आपके बच्चों को यह लगता है कि वे नालायक हैं और उनका दिमाग ब्राइट नहीं है. कई बार ऐसा होने की वजह से वह नयी चीजें ट्राई करना भी छोड़ सकता है.

रोना बंद करो, तुम ठीक हो जाओगे

जब आप अपने बच्चों से कहते हैं कि रोना बंद करो तुम ठीक हो जाओगे तो ऐसे में उन्हें लगता है कि आप उनकी भावनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. आपके ऐसे कहने से उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से शर्म आने लगती है. कई बार आपके ऐसा करने से वे अपनी भावनाओं को आपसे छिपाने लग जाते हैं.

Also Read: Parenting Tips: इन मामलों में बेटे सिर्फ लेते हैं मां की मदद, पिता की नहीं पड़ती जरूरत

ड्रामा करना बंद करदो

आपको अपने बच्चे से कभी ऐसा नहीं कहना चाहिए कि ड्रामा करना बंद कर दो. जब आप ऐसा कहते हैं तो वे अपनी भावनाओं को दबाने लग जाते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी फीलिंग्स बेवजह है और उसे कोई समझ नहीं सकता है. कई बार आपके ऐसा करने से आपके बच्चे अकेला भी महसूस करने लगते हैं.

तुम अपने भाई-बहन की तरह क्यों नहीं हो सकते

जब आप अपने बच्चे से ऐसा कहते हैं तो वह अपनी तुलना अपने भाई या फिर बहन से करने लगते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वे परिपूर्ण नहीं है. कई बार आपके ऐसा कहने से उनके मन में जलन और ईर्ष्या की भावना जाग जाती है.

Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चों से रोज जरूर पूछे ये 5 सवाल, घटेंगी दूरियां मजबूत होगा रिश्ता

Next Article

Exit mobile version