Loading election data...

Parenting Tips: बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डालती है, माता-पिता की ये बातें 

Parenting Tips: अगर आप भी अपने बच्चे का छोटी-छोटी बातों में मजाक बना देते हैं, तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि ऐसी कौन-सी चीजें हैं जो आपके बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं.

By Tanvi | October 30, 2024 1:58 PM

Parenting Tips: एक बच्चे को बड़ा करने की जिम्मेदारी किसी भी माता पिता के लिए निभा पाना आसान नहीं होता है, ये जिम्मेदारी सिर्फ बच्चे की भरण-पोषण से संबंधित नहीं होती है बल्कि मबच्चे का मानसिक विकास भी अच्छे और सकारात्मक तरीके से हो सके इसकी जिम्मेदारी भी माता-पिता की ही होती है. जो व्यक्ति पहली बार माता-पिता की जिम्मेदारी उठा रहे होते हैं, उसने कई बार अनजाने में ऐसी गलती हो जाती है, जो बच्चे के दिमाग पर बहुत बुरा असर डालती है. अगर आप भी अपने बच्चे का छोटी-छोटी बातों में मजाक बना देते हैं, तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि ऐसी कौन -सी चीजें हैं जो आपके बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं.

शारीरिक बनावट

बच्चे को शुरुआती आत्मविश्वास उसके माता-पिता की बातों से ही मिलता है, ऐसे में अगर माता-पिता ही उसके शारीरक बनावट और रूप-रंग का मजाक उड़ाने लगे तो, ये बातें बच्चे के आत्मविश्वास को बचपन में ही तोड़ देती है, जिससे बच्चा धीरे-धीरे यह खुद ही मानने लगता है कि वह बाकी बच्चों से अलग है और ये बातें बच्चे के भविष्य पर बुरा प्रभाव भी डालती है.

बौद्धिक क्षमता

हर बच्चे की बौद्धिक क्षमता अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग होती हैं, ऐसे में बच्चे का अन्य बच्चों से तुलना करना बिल्कुल भी सही नहीं है और जब माता-पिता ही अपने बच्चे की तुलना किसी और बच्चे से करने लगते हैं, तो इससे कई बच्चे में हार की भावना पैदा होने लगती है और फिर बच्चा कभी-भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है.

Also read: Skin Care Tips: मखाने के सेवन से चेहरे को मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे  

Also read: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताया दिवाली के दिन ऐसा होना चाहिए भक्त का आचरण

भावनाएं

हर इंसान का अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने का तरीका अलग-अलग होता है, ऐसा बच्चों के साथ भी होता है. कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए जल्दी रो देते हैं, अगर माता-पिता बच्चे की इस भावना का मजाक बनाते हैं तो इसका बुरा असर बच्चे के दिमाग पर पड़ता है और वह खुद को कमजोर समझने लगता है.

सपने

कई माता-पिता अपने बच्चे के सपनों का मजाक भी बना देते हैं. माता-पिता को अपने बच्चे के सपने और कल्पनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और उसके अंतर को भी सावधानी के साथ बच्चे को समझना चाहिए.

Also read: Peacock Rangoli Design: आपके घर की शोभा बढ़ा देंगे मोर स्टाइल के ये रंगोली डिजाइन

Next Article

Exit mobile version