Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें
Parenting Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहना या फिर पूछना चाहिए. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Parenting Tips: एक अच्छी पैरेंटिंग के लिए कई चीजें जरूरी होती हैं. सिर्फ अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में डालना या फिर उनकी हर जरूरत को पूरा करना ही एक अच्छी पैरेंटिंग की निशानी नहीं है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चों से हर सुबह कहना या फिर पूछना जरूर चाहिए. जब आप इन बातों को उनसे कहते हैं या फिर पूछते हैं तो इससे हमारा आपसी रिश्ता तो मजबूत होता ही है बल्कि इसके साथ ही हमारे बच्चे हमारे साथ बेहतर तरीके से खुल भी पाते हैं. तो चलिए इन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गुड मॉर्निंग
आपको हर सुबह अपने बच्चों से गुड मॉर्निंग कहना चाहिए. जब आप ऐसा करते है तो एक फ्रेश पर्यावरण का निर्माण होता है और आपके बच्चों का मूड भी बेहतर हो जाता है. जब आप सुबह के समय उन्हें गुड मॉर्निंग कहकर विश करते हैं तो इससे उन्हें पूरे दिन के लिए एनर्जी मिल जाती है.
Also Read: Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें
क्या तुम सही तरह से सोये?
अपने बच्चों से हर सुबह यह बात जरूर पूछे कि आखिर वे रात में सही तरीके से सो पाए या फिर नहीं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चों को ऐसा लगता है कि आप उनकी जरूरतों को समझ रहे हैं. आपके इस छोटे से सवाल से उन्हें इस बात का पता लग जाता है कि क्या उन्हें और आराम की जरूरत है या फिर नहीं.
क्या तुम पूरे दिन के लिए तैयार हो?
आपको हर सुबह अपने बच्चों से यह सवाल जरूर करना चाहिए कि आखिर वे पूरे दिन के लिए तैयार हैं या फिर नहीं. आपके इस सवाल से आपके बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है.
आज का क्या प्लान है तुम्हारा?
चाहे आपके बच्चे स्कूल जा रहे हों या फिर किसी अन्य एक्टिविटी के लिए तैयारी कर रहें हों, आपको उनसे हर सुबह यह सवाल जरूर करना चाहिए कि आखिर उनका प्लान या फिर शेड्यूल क्या है. जब आप उनसे यह सवाल करते हैं तो वे मेंटल तौर पर पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं और उनके अंदर पैदा होने वाली एंग्जायटी भी कम हो जाती है.
आज तुम्हें क्या सीखना या फिर अचीव करना है?
अपने बच्चों को पूरे दिन के लिए छोटे-छोटे गोल्स या फिर इंटेंशन सेट करने के लिए प्रोत्साहित करें. जब आप अपने बच्चे से यह सवाल करते हैं कि आज तुम्हें क्या सीखना या फिर अचीव करना है तो ऐसे में उन्हें अपने ग्रोथ पर फोकस करने का मौका मिलता है. आपके इस सवाल से वे पूरे दिन के लिए मोटिवेटेड भी रहते हैं.
Also Read: Parenting Tips: अपने बच्चों से रोज जरूर पूछे ये 5 सवाल, घटेंगी दूरियां मजबूत होगा रिश्ता