Parenting Tips: 2024 की विदाई में बस 1 दिन का समय और बाकी है. फिर नया साल 2025 आ जाएगा. नए साल के जश्न को लेकर बड़े-बुजुर्गों ज्यादा बच्चों में उत्साह रहता है. नए साल पर बच्चे तरह-तरह की एक्टिविटी करना पसंद करते है. ऐसे में पेरेंट्स नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए अपने बच्चों के लिए कई तरीके के एक्टिविटीज या कार्यक्रम आयोजित करा सकते हैं, जो कि आपके बच्चों की खुशियां दोगुनी करने का काम करेंगी. ऐसे में आइए जानते कि माता-पिता अपने बच्चे के लिए इस साल कैसे कार्यक्रम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: सोशली एक्टिव बनाने के लिए बच्चे की ऐसे करें परवरिश, जानिए खास पेरेंटिंग टिप्स
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बड़े होकर भी आपके बच्चे में संस्कार की नहीं होगी कमी, बचपन से ही सिखाएं ये बातें
डांस पार्टी का आयोजन
अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को डांस करना बहुत पसंद होता है. ऐसे में नए साल के मौके पर बच्चे के लिए डांस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इस पार्टी में बच्चे का मन पसंद गाने पर डांस करने का मौका दिया जाए. इसके लिए पेरेंट्स डांस गेम्स या डांस कॉम्पटीशन करवा सकते हैं. यह बच्चों के लिए नए साल का जश्न मनाने का एक बढ़िया एक्टिविटी हो सकती है.
ग्रीटिंग कार्ड बनाने को कहें
नए साल पर बच्चों को ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए कहें. उन्हें जरूरी सामान जैसे रंगीन कार्ड्स, गोंद, स्टिकर्स और जरूरी सामान मुहैया कराकर अपने दोस्तों और घर के सदस्यों के लिए एक स्पेशल कार्ड बनाने के लिए कहें. इससे बच्चे की रचनात्मकता का विकास होगा.
Parenting Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
स्पेशल डिनर पार्टी
नए साल पर बच्चों को स्पेशल डिनर पार्टी दें. इस दौरान बच्चों को मन पसंद पिज्जा, बर्गर, पास्ता और केक जैसे सामान परोसें. नए साल पर बच्चों के साथ जश्न मनाने का एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है.
एनिमेटेड फिल्म स्क्रीनिंग
नए साल के जश्न के लिए माता-पिता अपने बच्चों को एनिमेटेड फिल्म, कार्टून दिखाने का विचार कर सकते हैं. इसके अलावा, एक खास मूवी नाइट आयोजित कर सकते हैं. जिसमें बच्चे अपने दोस्तों के साथ एनिमेटेड फिल्म और कार्टून देख सकें.
यह भी पढे़ें- Parenting Tips: बच्चे को बनाना चाहते हैं स्मार्ट तो अपनाएं ये 5 पैरेंटिंग टिप्स, जानें