Parenting Tips: बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स, जानें
Parenting Tips: बच्चे का मन पढ़ने की बजाय खेलने कूदने में ज्यादा लग रहा है तो उसे मारने पीटने से बचें. ये पेरेंटिंग टिप्स अपनाएं.
Parenting Tips: जिंदगी में सफल इंसान बनने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी होता है. बच्चों की पढ़ाई के लिए पेरेंट्स हर संभव प्रयास करते हैं. उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के साथ बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल भेजते हैं. साथ ही बच्चों के लिए ट्यूशन या कोचिंग सुविधाएं भी मुहैया कराते हैं. लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनका पढ़ाई में मन नहीं लग पाता. उनका मन पढ़ाई के बजाय खेलने कूदने में ज्यादा लगता है. ऐसे में माता-पिता परेशान होकर बच्चे को मारने-पीटने लगते हैं. उनके साथ सख्ती बरतने लगते हैं. हालांकि, पेरेंट्स को इन सबसे बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि कुछ पेरेंटिंग टिप्स के बारे में जिनकी मदद से बच्चों का मन पढ़ाई में लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: पेरेंट्स इन आदतों में कर लें सुधार, बुढ़ापे तक बच्चे करेंगे सम्मान
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: पेरेंट्स की ये गलतियां भाई-बहन के रिश्ते में लाएगी कड़वाहट, जानें
पढ़ाई का न डाले दबाव
माता-पिता को बच्चों पर पढ़ाई करने का दबाव बनाने से बचना चाहिए. इससे बच्चों की मानसिकता बुरा असर पड़ता है. बच्चों को पढ़ाई बोझ की तरह लगने लगेगा. ऐसे में माता-पिता को खेल-खेल में ही बातों को समझाने का प्रयास करना चाहिए.
टाइम टेबल बनाएं
अगर बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग पा रहा है तो माता-पिता को बच्चों के डेली रूटीन के लिए टाइम टेबल बनाना चाहिए. इस टाइम टेबल को बच्चे की दिनचर्या में शामिल करें. टाइम टेबल ऐसा बनाएं कि बच्चे लगभग 1 घंटा पढ़ाई के लिए जरूर बैठे.
Parenting Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बच्चों की तारीफ करें
बच्चे चाहते हैं कि माता-पिता उनकी तारीफ करें. लेकिन जब बच्चा नहीं पढ़ता है तो उसकी तुलना अन्य बच्चों जैसे भाई, दोस्त से करने लगते हैं. तुलना करने से बच्चे की मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में बच्चों की छोटी-छोटी बातों पर तारीफ करना चाहिए. यह बच्चों को काम करने के लिए प्रेरित करेगा.
योग और मेडिटेशन कराएं
बच्चों को सुबह-सुबह योग और मेडिटेशन कराएं. यह बच्चों के मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. ऐसा करने से बच्चों में एकाग्रता बढ़ेगा और मन भटकने से बचेगा.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: सर्दियों में इस तरह करें बच्चे की मालिश, नहीं लगेगी ठंड
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.