16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: इन तरीकों से मजबूत होता है मां और बच्चे का संबंध

Parenting Tips: अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके और आपके बच्चे के संबंध उतने अच्छे नहीं हैं जीतने होने चाहिए, तो नीचे कुछ तरीकों के बारे में बतलाया गया है, जो इस स्तिथि में आपकी मदद करेगा.

Parenting Tips: मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सारे रिश्तों में सबसे ज्यादा अनमोल होता है. मां बच्चे के बीना कुछ बोले ही यह समझ जाती है कि बच्चा क्या चाहता है. सभी बच्चों का जुड़ाव भी अपनी मां से बहुत अधिक होता है. आज कल सभी मां ये सोचती हैं कि कहीं ना कहीं उनका और उनके बच्चों का संबंध कमजोर हो रहा है. उनका ऐसा सोचना कई कारणों से हो सकता है. संबंध अच्छा नहीं होने के कारण बच्चों का अपनी मां से बाते छुपाना, उनसे झूठ बोलना जैसे कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं. नीचे के लेख में बच्चों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने के कुछ प्रभावी तरीकों के बारे में बतलाया गया है.

बच्चे के लिए टाइम निकले

अपने काम से आराम लेकर अपने बच्चे के साथ कुछ समय बिताएं. उनसे उनका दिन कैसा बीता, ये सवाल जरूर करें और आपने पूरे दिन क्या किया ये भी उनसे जरूर शेयर करें. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.

Also read: Chanakya Niti: तरक्की करने के लिए जरूरी है व्यक्ति में इन गुणों का होना

Also read: Monsoon Alert: बारिश में भींगना पड़ सकता है भारी, भिंगने के बाद ना करें ये गलतियां

Also read: Personality Test: जानिए आपके बालों का प्रकार आपके व्यक्तिव के क्या राज खोलता है

खाना साथ खाएं

एक साथ बैठकर खाना खाने से काफी सारी बातें हो जाती हैं और आपको बच्चे के साथ रिश्ता मजबूत करने का मौका भी मिलता है. खाना खाते वक्त अपने मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी दूर रख दें ताकि आप उनकी बात पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर पाएं.

प्यार दिखाएं

अपने बच्चे को गले लगाएं, उसे प्यार से दुलारें, ताकि वह समझे कि आपका और उसका रिश्ता खास है. जब भी आप अपने बच्चों से बात करें तो उसे उनके करीबी और दोस्त बनने के अवसर के रूप में देखें. उन्हें खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करें.

Also read: Monsoon Gardening: बरसात के मौसम में अपने गार्डन में करें इन सब्जियों की खेती

बच्चों की बात सुने

अगर आप एक अच्छे श्रोता हैं, तो आपका हर किसी से रिश्ता अच्छा रहेगा. ऐसा ही बच्चों के साथ भी है, उनकी भावनाओं को समझने के लिए उन्हें सुनना और समझना जरूरी है. उनको एहसास दिलाएं कि आप हमेशा उनकी मदद के लिए हाजिर रहेंगे. अपने बच्चे के नजरिये से चीजों को देखने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपका और आपके बच्चे का रिश्ता मजबूत बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें