Parenting Tips: अपने बच्चे के मन में दबी बातों को चाहते हैं जानना? जरूर पूछे ये सवाल

Parenting Tips: अगर आप अपने बच्चे के मन में दबी या फिर छुपी बातों को जानना चाहते हैं तो आपको उनसे ये सवाल जरूर पूछने चाहिए. इन सवालों को पूछकर आप उनके मन की बातों को जान सकेंगे.

By Saurabh Poddar | February 6, 2025 10:25 AM
an image

Parenting Tips: जब आपके घर पर छोटे बच्चे होते हैं तो आपके लिए उनके फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ उनके मेंटल और इमोशनल हेल्थ का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. हम बच्चों के फिजिकल हेल्थ का तो ख्याल रख लेते हैं लकिन अनजाने में उनके मेंटल और इमोशनल हेल्थ का सही तरीके से ख्याल रख नहीं पाते हैं. छोटे बच्चों की लाइफ भी अब पहले जैसी नहीं रही, अब वे काफी कम उम्र से ही स्कूल जाने लगे हैं और साथ ही अन्य एक्टिविटीज में भी शामिल होने लगे हैं. बता दें जो छोटे बच्चे होते हैं वह अपने आसपास मौजूद सभी चीजों को काफी ध्यान से नोटिस करते हैं. ये चीजें उनके दिमाग में बैठती चली जाती है. कई बार ये चीजें वे आपसे खुद कह देते हैं तो कई बार इस तरह की चीजों को वह अपने मन में ही दबा कर रख लेते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने बच्चों से पूछकर उनके मन की बातों को जान सकते हैं. तो चलिए इन बातों को विस्तार से जानते हैं.

कौन सी चीज देती है सबसे ज्यादा खुशी?

आपको अपने बच्चे से हर दिन यह सवाल पूछना चाहिए कि आखिर वह कौन सी एक चीज है जो उसे सबसे ज्यादा खुशी देती है. जब आप उससे यह सवाल पूछेंगे तो उसे बेहतर तरीके से समझने में भी आपकी काफी मदद मिलेगी.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें

मम्मी की कौन सी चीजें तुम्हें पसंद नहीं है?

अगर आपके घर पर बच्चे हैं तो आपको उनसे यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि आखिर पीएसई जुडी वह कौन सी चीज है जो उसे बिलकुल भी पसंद नहीं है. या फिर आप ऐसा क्या करती हैं जिससे आपके बच्चे को बुरा लगता है.

तुम्हें पापा के साथ रहना कब पसंद है?

आपको अपने बच्चे से यह सवाल भी जरूर पूछना चाहिए कि आखिर उसे अपने पापा के साथ किस समय रहने में अच्छा लगता है. उसके जवाब से आपको उसके दिल में छुपी बातों को जानने में आपको काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर देती हैं आपकी ये गलतियां, बचपन भी हो जाता है खराब

दोस्तों के बारे में

आपको अपने बच्चे से यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि आखिर स्कूल या फिर ट्यूशन में उसे कौन सा दोस्त सबसे ज्यादा पसंद है. केवल यहीं नहीं, आपको उससे यह भी पूछना चाहिए कि आखिर उसे वह दोस्त पसंद क्यों है.

फॅमिली का बॉस बना दें तो तुम क्या करोगे?

आपको अपने बच्चे से यह मजेदार सवाल जरूर पूछना चाहिए कि अगर उसे इस घर और परिवार का बॉस बना दिया जाए तो वह क्या करना पसंद करेगा. आपके इस छोटे से सवाल से आपको उसके मन में चल रही बातों के बारे में जानने में काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे इन गलतियों की वजह से बन जाते हैं मां-बाप के दुश्मन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?

Exit mobile version