Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Parenting Tips: अगर आप भी अपने बच्चों के कपड़े रात को घर से बाहर सुखाते है तो ऐसा करने से मना किया गया है. ऐसा न करने के पीछे कुछ धार्मिक और वैज्ञानिक कारण भी बताए गए हैं.

By Saurabh Poddar | January 16, 2025 9:50 AM

Parenting Tips: वास्तु, विज्ञान और हिन्दू धर्म के अनुसार हमें रात में कपड़े बाहर नहीं धोना चाहिए और यदि धो भी ले तो उसे रात में सुखाना नहीं चाहिए, खासकर के छोटे बच्चों के कपड़े. वास्तु शास्त्र के अनुसार रात के समय बाहर के वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं, जिससे कपड़ों में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती हैं. ऐसा होने बच्चे की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. धर्म के मान्यता ये भी हैं की धूप में सूखे कपड़े शुद्ध और साफ होते है और वही रात में सुखाए कपड़ो को शुद्ध नहीं माना जाता हैं. रात में छोटे बच्चों के कपड़े सुखाने को लेकर कई परंपराएं और मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. इन मान्यताओं का आधार वैज्ञानिक, वास्तु और धार्मिक कारणों से जुड़े हुए है. आज हम इस आर्टिकल में आपको विज्ञान और हमारी दादी-नानी की परंपरा के बारे में बातएंगे आखिर क्यों आपको छोटे बच्चों के कपडों को रात में घर के बाहर नहीं सुखाना चाहिए.

दादी-नानी की परंपरा

अक्सर हमारी दादी-नानी कहती रहती है कि कपड़ा धूप में न सूखा हो तो भी उससे शाम में लेते आना चाहिए. जो कहीं न कहीं हमारे धार्मिक मान्यता से जुड़ी हुई है. उनकी मान्यता ये भी है कि रात में छोटे बच्चों के कपड़े बाहर रखने से बुरी आत्माएं उनका इस्तेमाल कर सकती हैं. जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, साथ ही साथ उनका मानना है कि धूप में सूखे साफ और शुद्ध कपड़े देवताओं का आशीर्वाद लाते हैं. लेकिन रात में जब कपड़े बाहर सुखाने के लिए रख दिए जाते हैं तो इससे उनकी शुद्धता प्रभावित हो सकती है.

पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें : Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: तेरह साल की उम्र से पहले आने बच्चों को सिखाएं ये चीजें

विज्ञान के अनुसार

विज्ञान के अनुसार रात में बाहर सुखाए कपड़ों में नमी आ जाती है, जिस वजह से वह अच्छी तरह सूख नहीं पाती है. कई बार इस वजह से कपड़ों में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस आ सकते है. इन्हें हमारे बच्चों के त्वचा और स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. साथ ही साथ रात में कीड़े, मच्छर या अन्य हानिकारक कीट कपड़ों में आ जाते है जो कपड़ों पर अंडे या गंदगी छोड़ सकते हैं. जिससे बच्चों को एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम हो सकता है.

क्या करना सही?

बच्चों के कपड़े हमेशा धूप में सुखाएं ताकि वे पूरी तरह से सूख जाएं और कीटाणु नष्ट हो जाएं. यदि दिन में सुखाना संभव न हो, तो कपड़ों को अपने बालकनी पर तार या स्टैंड लगाकर सुखा दे. अगर फिर भी आप बाहर जा रहे और समय नहीं है और रात को ही कपड़े सुखाने पड़ें, तो उन्हें ढककर रखें या ऐसे स्थान पर रखें जहां बाहर की ऊर्जा का असर कम पड़े. इनपुट: प्रिया गुप्ता

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अनहेल्दी खाकर बार-बार बीमार पड़ रहे बच्चे? इस तरह डालें हेल्दी खाने की आदत

Next Article

Exit mobile version