Viral Video: मुंबई से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 5 घंटे रहे बंद, गुस्साए यात्रियों का वीडियो वायरल

Viral Video: मुंबई से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 5 घंटे की देरी हुई. फ्लाइट में गर्मी बढ़ने के कारण यात्रियों को घुटन महसूस हुई. साथ ही कुछ यात्रियों को एयर कन्डिशनिंग की कमी के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.

By Priya Gupta | January 27, 2025 1:11 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वायरल वीडियो वायरल होते है. कुछ हमें खुशी भरें खबरे देते है, तो कुछ परेशानी भरें. ऐसे ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां देखा जा रहा, की मुंबई से दुबई जाने वाली फ्लाइट एयर इंडिया, के यात्रियों को 26 जनवरी रविवार 5 घंटे तक विमान में बंद रखा गया. जिसके कारण सभी यात्रियों का गुस्सा फूटा. इस वायरल वीडियो में ये भी देखा जा रहा है, की सभी यात्री फ्लाइट पर लॉक होने के कारण हंगामा कर रहे हैं. इस वीडियो में वह गुस्से में क्रू मेम्बर को दरवाजा खोलने की मांग कर रहें है. साथ ही सारे यात्रियों ने यह भी शिकायत दर्ज कारवाई है की, एयर कन्डिशनर ना चलने के कारण वह दम घुटने की स्थिति में थे. फिर भी कोई भी क्रू मेम्बर ने उनके लिए कोई कदम नहीं उठाया. ये वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख सारे यूजर एयर इंडिया के खिलाफ नेगेटिव कमेन्ट कर रहे है. यह वीडियो को देख एयर इंडिया की सेवाओं पर काफी सवाल खड़े हो रहें है. विमान में सवार एक यात्री इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें यात्रियों का डर और परेशानी साफ नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: पसंद के लड़के से शादी करने लिए पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Viral Video: दादी-पोते की जोड़ी का प्यारा डांस, पुष्पा 2 के ‘अंगारों’ गाने पर देखिए दिल छू लेने वाला मूमेंट

Next Article

Exit mobile version