21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Payal Design For Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें

Payal Design For Hartalika Teej: अगर आप इस हरतालिका तीज पर अपने लिए नई पायल खरीदना चाहती हैं तो पहले जान लें आजकल क्या चल रहा है. यहां हम आपको पायल के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं.

Payal Design For Hartalika Teej: हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके साथ ही कई अविवाहित लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा भी करती हैं.

New Project 2024 09 01T122719.857
Payal design for hartalika teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें 8

यह त्योहार खास तौर पर महिलाओं के लिए होता है, इसलिए उन्हें सजने-संवरने की जरूरत होती है. इस कारण महिलाएं इस दिन खूब सजती-संवरती हैं और गहने पहनती हैं. बिछिया के साथ-साथ सुहागिन महिलाओं के पैरों में पायल भी खूबसूरत लगती है. अगर आप इस हरतालिका तीज पर अपने लिए नई पायल खरीदना चाहती हैं तो पहले जान लें आजकल क्या चल रहा है. यहां हम आपको पायल के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं.

also read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपके हाथों में बहुत सुंदर लगेंगी ये मेहंदी डिजाइन

also read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे ये सुंदर नेकलेस डिजाइन

पहला डिजाइन


कई लोग वजन देखकर पायल खरीदते हैं. ऐसे में यह डिजाइन काफी उपयुक्त रहेगा. आप चाहें तो ऐसी चांदी की पायल चुन सकती हैं. इस पर लाल और हरे रंग का कुंदन जड़ा होने के कारण इसका लुक प्यारा लगता है.

New Project 2024 09 01T122150.719
Payal design for hartalika teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें 9

दूसरा डिज़ाइन


आजकल इस तरह का डिज़ाइन काफी चलन में है. आपने ज्यादातर नई दुल्हनों को ऐसी पायल पहने देखा होगा. इस पायल में डोली बनी होती है, जो शादी के समय देखने को मिलती है. ऐसे में आप भी इस डिज़ाइन को चुन सकती हैं.

New Project 2024 09 01T122311.685
Payal design for hartalika teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें 10

also read: Hartalika Teej 2024: तीज के शुभ अवसर पर क्या-क्या स्पेशल खाना चाहिए, आप भी जानें

also read: Ganesh Chaturthi Sweets: इस चतुर्थी बप्पा को भोग लगाएं उनके मन पसंदीदा मोतीचूर के लड्डूओं का, जानें विधि

तीसरा डिज़ाइन


इस तरह की मल्टी लेयर पायल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. अगर आप पैरों में हैवी पायल पहनना चाहती हैं, तो इस डिज़ाइन को चुनें. यह आपको खूबसूरत दिखाने में मदद करेगी.

New Project 2024 09 01T122418.285
Payal design for hartalika teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें 11

चौथा डिज़ाइन


अगर आप सोने की पायल खरीदने की सोच रही हैं, तो यह डिज़ाइन बेहतर विकल्प है. इस पायल में मोतियों के साथ मोती भी लगे होते हैं, जिसकी वजह से यह और भी खूबसूरत लगती है. ऐसे में आप भी ऐसी पायल खरीद सकती हैं.

New Project 2024 09 01T122451.011
Payal design for hartalika teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें 12

पांचवां डिज़ाइन


अगर आप पहली बार हरतालिका का व्रत रख रही हैं, तो इस तरह की चांदी की पायल खरीदें. नई दुल्हनों पर ऐसी पायल बहुत अच्छी लगती हैं. तो आप बिना किसी झिझक के ऐसी पायल खरीद सकती हैं.

New Project 2024 09 01T122527.058
Payal design for hartalika teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें 13

छठा डिज़ाइन


अगर आप हल्की सिल्वर पायल खरीदने की सोच रही हैं, तो यह डिज़ाइन एकदम सही है. इस डिज़ाइन में घुंघरू लगे हुए हैं, जिसकी वजह से यह और भी खूबसूरत लगती है. जब आप ऐसी पायल पहनकर बाहर निकलेंगी, तो लोग आपको देखते ही रह जाएंगे.

New Project 2024 09 01T122638.049
Payal design for hartalika teej: हरतालिका तीज पर पायलों की लेटेस्ट डिजाइन देखें 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें