16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 दांत वाले होते हैं भाग्यशाली, जानें 28, 29, 30 और 31 दांत वाले लोगों की खासियत

People With 32 Teeth are Lucky: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके जीवन काल में किसी न किसी वजह से 32 दांत भी नहीं होते हैं. हलांकि कुछ लोगों के 28, 29, 30 और 31 दांत ही निकल पाते हैं. उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं, आइए जानते हैं कितने दांत वालों की क्या खासियत होंगी.

People With 32 Teeth are Lucky: माना जाता है कि इंसानों की दांतों की संख्या 32 होती है, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जिनकी 32 दांत आतें है. दांतों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. दांतों की वजह से ही हम किसी भी चीज को काटने, चीरने, तोड़ने और चबाने में सक्षम हो जाते हैं. धरती पर जन्म लेने वाले बच्चे के दांत नहीं होते, जैसे-जैसे वह बड़ा होता है उसके दांत आने लगते हैं. कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें बच्चे दांत के साथ पैदा होते हैं. हालांकि ऐसे मामले बहुत कम ही सामने आए हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि 28, 29, 30 और 32 दांत वालों में कौन होते हैं बेहद भाग्यशाली…

कई लोगों के 32 दांत नहीं होते हैं

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके जीवन काल में किसी न किसी वजह से 32 दांत भी नहीं होते हैं. हलांकि कुछ लोगों के 28, 29, 30 और 31 दांत ही निकल पाते हैं. उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं, आइए जानते हैं कितने दांत वालों की क्या खासियत होंगी.

Also Read: किस दिन पैदा हुए हैं आप, दिन के हिसाब से जानें अपना व्यक्तित्व!
समुद्रशास्त्र दांतों (32 दांत) की संख्या पर क्या कहता है

समुद्र शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों के 32 दांत होते हैं वे बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग सत्य को मानते हैं और असत्य से दूरी बनाए रखते हैं. इतना ही नहीं 32 दांत वाले लोगों के लिए कहा जाता है कि उनके मुंह से निकली बात भी सच हो जाती है, अब वह अच्छी हो या बुरी. इनके अलावा जिन लोगों के दांत 31 होते हैं, ऐसे लोग विलासिता के मामले में काफी चतुर होते हैं.

Also Read: छोटी उंगली आपके पर्सनालिटी के बारे में क्या कहती है, जानिए
जितने कम दांत, उतनी ज्यादा परेशानी

जिन लोगों के केवल 30 दांत ही निकल पाते हैं, उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. इन्हें पैसों को लेकर कोई खास समस्या नहीं है. जिस व्यक्ति के मुंह में केवल 29 दांत आ सकते हैं ऐसे लोग अपने जीवन में हमेशा दुखी रहते हैं. 28 दांतों वाले लोगों का भाग्य साथ नहीं देता यानी इन्हें भाग्यहीन भी कहा जा सकता है.

Also Read: हथेली पर तिल के खास महत्व को समझें, जानें क्या कहती है आपकी किस्मत
क्या कहता है आपके दांतों का आकार

किसी व्यक्ति के भाग्य में दांतों की संख्या कितनी महत्वपूर्ण होती है, इस बारे में तो आप जान ही चुके हैं. अब दांतों के आकार पर थोड़ी बात करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के दांत जैसे गधे, भालू, बंदर या चूहे होते हैं, वे बहुत धनी होते हैं. हालांकि ऐसे लोगों के साथ एक समस्या भी होती है. अपनी बुरी आदतों और व्यवहार के चलते ऐसे लोग अमीर होते हुए भी गरीब जैसा जीवन जीते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें