6 उंगलियों वाले लोगों की होती है कुछ ऐसी पर्सनालिटी, जानिए और क्या है इनकी खासियत

People with six fingers personality test: क्‍या आपने अपने आसपास किसी भी शख्‍स के हाथ में पांच की बजाय छह अंगुलियां देखी है? हालांकि ये देखने में थोड़ी सी विचित्र जरुर लगती है लेकिन ज्‍योतिष शास्त्र में इसे शुभ और भाग्‍य की दृष्टि से देखा जाता है.

By Shaurya Punj | December 13, 2022 7:44 AM

People with six fingers personality test: ज्यादातर लोगों के हाथों और पैरों में 10 उंगलियां होती हैं. पर क्‍या आपने अपने आसपास किसी भी शख्‍स के हाथ में पांच की बजाय छह अंगुलियां देखी है? हालांकि ये देखने में थोड़ी सी विचित्र जरुर लगती है लेकिन ज्‍योतिष शास्त्र में इसे शुभ और भाग्‍य की दृष्टि से देखा जाता है. हाथों के अलावा कुछ लोगों के पैरों में भी 6 उंगलियां होती है.आइए हम आपको बताते है कैसा होता ऐसे व्यक्तियों (Personality Traits) का व्यक्तित्व

क्या कहता है ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र

जिन व्यक्तियों के हाथ या पैर की छोटी उंगली के पास अतिरिक्त उंगली होती है उस पर बुध पर्वत का अधिक प्रभाव रहता है. वहीं जिन लोगों के अंगूठे के पास अतिरिक्त उंगली होती है उस पर शुक्र पर्वत (Personality Traits) का अधिक प्रभाव रहता है.

सौभाग्‍य का सूचक

पहली स्थिति में छठी अगुंली कनिष्ठिका अंगुली की जुड़वा अंगुली के रूप में दिखाई देती है. दूसरी स्थिति में यह छठी अंगुली, अंगूठे के साथ जुड़ी हुई दिखाई देती है. प्राचीन मत के अनसुार छठी अंगुली को सौभाग्य के सूचक के रूप में माना जाता रहा है.

अच्छे आलोचक होते हैं छठी अगुंली वाले लोग

ऐसे लोग अच्छे आलोचक भी होते हैं. हस्तशास्त्र के अनुसार हाथों की उंगलियों की संख्या इंसान के मस्तिष्क को भी प्रभावित करती है. इसलिए उंगलियों और अंगूठे को आपस में मिलाकर अलग-अलग मुद्रा बना कर ध्यान किया जाता है.

6 उंगलियों वाले बच्चों को क्या कहते हैं

हर 500 में से एक बच्चा 6 उंगलियों के साथ पैदा होता है यह ना सिर्फ हाथों में होता है. बल्कि पैरों में भी देखने को मिलता है. बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन इसके अच्छे उदाहरण हैं.

जादू टोना के रुप में देखा जाता था

 मध्यकालीन युग में छठी अगुंली वाले शख्‍स को जादू टोने करने वाले से जोड़कर देखा जाता था. छठी अंगुली के धारक व्यक्ति को जादू-टोने, इंद्रजाल और मायावी विद्याओं में पारंगत समझा जाता था. उस समय छः अंगुलियों के धारक व्यक्ति को विश्वास के योग्य नहीं पाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version