Perfect Tea Recipe : चाय का स्वाद हर किसी को पसंद आता है और भारत के हर घर में चाय एक अहम हिस्सा बन चुकी है. चाहे सुबह का समय हो या शाम के चाय के बिना दिन अधूरा सा लगता है.लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चाय बनाने का सही तरीका क्या है? खासकर चीनी और अदरक डालने का सही समय क्या होना चाहिए ताकि चाय का स्वाद और भी लाजवाब हो जाए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं चाय बनाने के कुछ खास टिप्स जिनसे चाय का स्वाद न केवल बेहतर होगा बल्कि हर सिप में ताजगी का एहसास होगा.
चाय में चीनी डालने का सही तरीका
सबसे पहले एक पैन में एक कप पानी डालें और उसे उबालने के लिए रखें. जैसे ही पानी में उबाल आ जाए उसमें अपनी पसंदीदा चायपत्तियां डालें. इसे कुछ मिनटों तक उबलने दें ताकि चायपत्तियों का स्वाद पानी में अच्छे से मिल जाए. अब इसमें एक कप गर्म दूध डालें और इसे धीमी आंच पर उबालने दें. इस समय ध्यान रखें कि दूध को बिना ढके उबालें. अब चीनी डालने का सही समय आ गया है. जब चाय में उबाल आ जाए और दूध अच्छे से मिल जाए तब उसमें चीनी डालें. चीनी की मात्रा आप अपनी पसंद के अनुसार डाल सकते हैं. एक बार चीनी अच्छे से मिल जाए तो चाय को छानकर कप में डालें.अब तैयार है आपकी स्वादिष्ट और कड़क चाय.
चाय में अदरक डालने का सही समय
अब बात करते हैं अदरक की. चाय में अदरक डालने का सबसे सही समय तब है जब चाय में दूध और चीनी डालने के बाद एक उबाल आ जाए. सबसे पहले चाय पत्तियां पानी और दूध डालें फिर चीनी डालकर उबाल लें. अदरक को हमेशा सबसे अंत में डालें.अदरक को कद्दूकस करके या पतले टुकड़ों में काटकर डालें ताकि उसका रस चाय में अच्छे से मिल जाए.अदरक का रस चाय के पानी में मिलकर उसका स्वाद और रंग दोनों ही बढ़ा देता है. ताजे अदरक का इस्तेमाल करें क्योंकि पुराने या सूखे अदरक से चाय का स्वाद उतना ताजगी नहीं देता है.
Also Read: Over Boiling Tea Side Effects: चाय को ज्यादा उबालने से क्या होता है? जानें कितनी बार उबालना सही है
इन गलतियों से बचें
आमतौर पर लोग चाय बनाने के दौरान पानी में चाय पत्तियां डालकर उबालते हैं फिर उसमें दूध और चीनी डालते हैं. हालांकि सही तरीका यह है कि दूध, चीनी और चाय पत्तियां डालने के बाद एक उबाल लें और फिर अंत में अदरक डालें. अगर अदरक को पहले या बहुत देर से डाला जाए तो उसका स्वाद ठीक से नहीं आ पाता है या फिर चाय का स्वाद बहुत तीखा हो सकता है.
Also Read : Jaggery Tea Tips: गुड़ की चाय बनाते समय नहीं फटेगा दूध, जानें सही तरीका और टिप्स