Happy Perfume Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है परफ्यूम डे, क्या है इस खास दिन का महत्व

एंटी वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन को दुनियाभर में परफ्यूम डे के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में जानें क्या है इस दिन से जुड़ा इतिहास और इसका महत्व.

By Pushpanjali | February 17, 2024 11:20 AM

हमने वैलेंटाइन वीक में देखा की जो लोग रिलेशनशिप में हैं उन्होनें वैलेंटाइन वीक के दौरान अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इज़हार किया और बहुत ही खुशी के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. वैलेंटाइन वीक के खत्म होते ही एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. एंटी वैलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए है जिन्हें वैलेंटाइन डे या वैलेंटाइन वीक का दिन पसंद नहीं है या फिर जो अपने रिलेशनशिप से परेशान हैं . एंटी वैलेंटाइन वीक आपको ये याद दिलाता है कि अगर आप सिंगल हैं तो यह जरूरी नहीं की आपको जीवन में किसी की जरूरत हों, आप खुद में भी स्पेशल हैं. आज एंटी वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है जिसे लोग परफ्यूम डे के रुप में मनाते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस खास दिन का महत्व.

तारीख

परफ्यूम डे हर साल 17 फ़रवरी को मनाया जाता है, ये दिन उन लोगों के लिए बना है जो अपने जिंदगी से नेगेटिविटी को हटाना चाहते है और अपनी ज़िन्दगी में नई खुशबू भर देना चाहते है. ये दिन अपने आपको प्यार देने का दिन है क्यूंकि आप इस प्यार के लायक हैं. इस दिन आप अपनी पर्सनालिटी से मेल खाती हुई परफ्यूम को अपने लिए खरीद सकते हैं.

Anti Valentine Week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट: Happy Perfume Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है परफ्यूम डे, क्या है इस खास दिन का महत्व

इतिहास

परफ्यूम डे का यूं तो कोई स्पष्ट तौर से इतिहास मौजूद नहीं है लेकिन माना जाता है कि ये दिन खुद को स्पेशल फील करवाने का संदेश देता है. परफ्यूम एक ऐसी चीज है जो कभी कभी नई पुरानी यादों को ताजा कर देती है, ऐसा भी हो सकता है कि किसी परफ्यूम की सुगंध आप को अपने अतीत से जुड़े किसी व्यक्ति की याद दिला दे, तो इस दिन आप ऐसी कोई परफ्यूम न लेकर, अपने पसंद की परफ्यूम अपने आप को गिफ्ट करें.

Vastu Tips: अपने प्रियजनों को गिफ्ट के रूप में इन चीजों को देने की कभी न करें गलती, हो जाएगा सब बर्बाद: Happy Perfume Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है परफ्यूम डे, क्या है इस खास दिन का महत्व

महत्व

परफ्यूम डे एक ऐसा दिन है जब आप अपने आप को कुछ गिफ्ट कर सकते हैं, अगर पूरे वैलेंटाइन वीक में आप ने अपने आप को अकेला महसूस किया तो ये दिन आप के लिए है, इस दिन खुद को सेल्फ लव करें और अपने आप को पैंपर करें. आज के दिन आप खुद को अपने पसंद की एक अच्छी सी परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. परफ्यूम एक ऐसी चीज है जो न केवल आप को अच्छी सुगंध देती है बल्कि आप को कॉन्फिडेंस भी देती है तो ऐसे में अपने आप को स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट फील करवाने के लिए इस परफ्यूम डे खुद को पैंपर करना बिल्कुल न भूलें.

Next Article

Exit mobile version