13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personal Finance: ट्रैवल करते समय ऐसे करें पैसों की बचत, जानें क्या है तरीका

Personal Finance: छुट्टियों में ट्रेवल करना हर किसी की इच्छा होती है पर कई बार पैसों की कमी को सोचते हुए हम घूमने नहीं जा पाते है. पर इन टिप्स को फॉलो कर आप कम पैसों में ट्रेवल जरूर कर पाएंगे.

Personal Finance: ट्रैवल करना को सब को पसंद होता है, पर इसमें खर्च बहुत ज्यादा हो जाता है. ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल कर आप ट्रेवल करते समय पैसों की बचत कर सकते है, आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

अच्छी तरह से रिसर्च कर ले

कहीं भी घूमने जाने से पहले आपको अच्छी प्लानिंग करने की जरूरत होती है. आप जिस भी जगह घूमने जा रहें है, वहां कि जानकारी अच्छी तरह से इकठ्ठा कर ले इससे आपको बहुत सुविधा होगी. यह करने से आपके समय की भी बचत होगी और पैसों की भी.

Also Read: Personal Finance : बच्चे भी डालें बचत की आदत, जानें बचत के आसान तरीके

एडवांस में टिकट बुकिंग कर ले

हम सब जानते कि टिकट पर कितने अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं. कोशिश करिए कि आप कुछ महीने पहली ही टिकट बुक कर ले. जाने और आने, दोनों के लिए टिकट एक ही साथ बुक कर ले, ऐसा करने से आपको कम खर्च उठाना पड़ता है.

होस्टल्स या होमस्टे को रहने के लिए चुने

होटल में रहना काफी महंगा हो सकता है, इसलिए अधिक खर्च से बचने के लिए हॉस्टल या होमस्टे में रहने का प्रयास करें. हॉस्टल काफी सस्ते होते है और इससे आपको एक अलग अनुभव भी प्राप्त होता है.

Also Read: Personal Finance: खर्चों पर कंट्रोल करना चाहते हैं तो अपनाएं 30 Day Rule

लोकल मार्किट से खरीदारी करें

आप जहां भी घूमने जा रहे हो वहां के लोकल मार्किट में जरूर जाए. लोकल मार्किट में आपको हर चीज सस्ते जाएगा चाहे वह खाने की चीज फिर कुछ और, यहां पर आपका वहां के लोकल संस्कृति से भी वाकिफ होने मिलेगा.

ऑफ सीजन के समय ट्रैवल करें

अगर आप कम खर्च में ट्रैवल करना चाहते हैं तो ऑफ सीजन में घूमने जाए. ऑफ सीजन में आपको हर चीज के लिए कम खर्च करना होगा जिससे आपकी काफी बचत हो जाएगी. ऑफ सीजन में आपको भीड़ भी कम देखने को मिलेगी. इनपुट – अनु कंडुलना

Also Read: Personal Finance: महिलाओं को क्यों करनी चाहिए सेविंग? जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें