Loading election data...

Personal Finance: क्या आपके पति करते हैं बिना सोचे-समझे शॉपिंग, तो ऐसे सुधारें उनकी यह आदत

Personal Finance: अगर आप आये दिन मॉल जाकर शॉपिंग करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप शॉपिंग के दौरान ढेर सारे पैसों की बचत कर पाएंगे.

By Saurabh Poddar | April 8, 2024 2:07 PM
an image

Personal Finance: अगर आपके पति शॉपिंग मॉल में बिना सोचे समझे खरीदारी करने लगते हैं तो परेशान न हों. उनकी इस आदत में जल्द सुधार आ सकता है. आपको करना यह होगा कि उन्हें यहां दिए कुछ खास टिप्स के बारे में बताएं. इससे शॉपिंग का मजा भी दोगुना हो जाएगा और मतलब का ही खर्चा होगा. हमें ध्यान यह रखना है कि मॉल में मिलने वाले आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को देखकर हम बहुत ज्यादा आकर्षित न हों. फाइनेंशियल एक्सपर्ट बताते हैं कि आप अगर अपने बजट के हिसाब से मॉल में शॉपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है.

बिना सोचे समझे खरीदारी न करें

What is the best place to save money

बिना सोचे समझे खरीदारी करने को ‘इम्पल्स बाइंग’ कहते हैं. इसमें हम जल्दबाजी में बिना सोचे चीजों की खरीदारी करते है. मॉल में बहुत सारे चीजों पर ऑफर्स दिए जाते हैं या डिस्काउंट मिलते है. यह ग्राहकों को उन चीजों को खरीदने के लिए आकर्षित करता है. इसकी वजह से कई बार वह ऐसी चीज खरीद बैठते हैं जो महत्वपूर्ण नहीं होती है.

Also Read: Personal Finance : बच्चे भी डालें बचत की आदत, जानें बचत के आसान तरीके

हमेशा शॉपिंग लिस्ट बना कर मॉल जाएं

How do you budget at the mall

शॉपिंग मॉल जाने से पहले एक लिस्ट बना ले जिससे आपको याद रहे कि आपको किन चीजों की जरूरत है. ये आपको अनावश्यक चीजों की खरीदारी करने से बचाएगा. जब आपके पास शॉपिंग लिस्ट रहता हैं तो आप सिर्फ जरूरी चीजें खरीदने पर ध्यान दे पाते है. इससे आप शॉपिंग मॉल में फिजूल खर्च करने से बच पाते हैं.

सेल में मिलने वाली चीजों को खरीदने से बचें

शॉपिंग मॉल में कैसे करें बचत

सेल ग्राहकों को ये सोचने में मजबूर कर देता है कि अगर उन्होंने अभी इस चीज को नहीं खरीदा तो यह उन्हें कम प्राइस में दोबारा नहीं मिलेगा. सेल के बहकावे में आकर चीजों को न खरीदे क्योंकि वह आपके लिए आवश्यक नहीं होते है. इससे सिर्फ आपके बजट को नुकसान पहुंचता है और इसके बाद आपको सेल में खरीदी हुई चीजों का पछतावा होता है.

Also Read: Personal Finance: महिलाओं को क्यों करनी चाहिए सेविंग? जानें

मॉल में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें

What is impulse shopping

क्रेडिट कार्ड हमे शॉपिंग करने में सुविधा देता है पर इसे मॉल में शॉपिंग करते हुए इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से कई बार हम ज्यादा खर्च कर बैठते हैं. क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च करने पर हमे ज्यादा इंटरेस्ट रेट भी देना पड़ता है जो अंत हमारे बजट और बैंक बैलेंस दोनों के लिए ठीक नहीं होता है.

मॉल में कैश का इस्तेमाल करें

Here are seven tips for saving money at the mall.

अगर आप शॉपिंग मॉल में अपने आप को अधिक खर्च करने से रोक नहीं पाते हैं तो मॉल में खरीदारी करते वक़्त कैश का प्रयोग करें. उतना ही कैश अपने पास रखे जितना आपको जरूरत हो इससे आप अपने बजट में बने रहते हैं. कैश से खरीदारी करने से आप सिर्फ उतना ही खर्च कर पाते जितना आपके पास रहता है और इससे आप बचत करने में सफल हो पाते हैं.

प्रस्तुति : Anu Kandulna

Also read: Personal Finance: खर्चों पर कंट्रोल करना चाहते हैं तो अपनाएं 30 Day Rule

Exit mobile version