Loading election data...

Personal Finance: बजट बनाते समय कहीं भारी न पड़ जाएं ये गलतियां

Personal Finance: एक अच्छा बजट बनाना आसान नहीं होता , कई लोग बजट बनाते वक़्त इन गलतियों कि वजह से आपने पैसों को कंट्रोल करने में असफल हो जाते है.

By Saurabh Poddar | March 22, 2024 12:08 PM
an image

Personal Finance: अगर आप अपने पर्सनल फाइनेंस तो अच्छी तरह से मैनेज करना चाहते हैं तो एक अच्छे बजट का होना जरूरी है. पर कई बार हम अपने बजट के मुताबिक नहीं चल पाते हैं और ये काफी निराशाजनक हो सकता है. बजट के बहुत सारे फायदे होते हैं जो आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करते है. अगर आप इसका फायदा उठाना चाहती हैं तो जरूरी है कि आप बजट बनाते वक़्त इन गलतियों को करने से बचें.

अपने बजट को न लिखना

अपने बजट को न लिखना सबसे बड़ी गलती होती है. बजट न लिखने से आपको पता नहीं चलता कि आप कितना खर्च कर रहे है और इससे आप कई बार अपने बजट से कई ज्यादा खर्च कर सकते है. इसलिए कोशिश करें कि अपने बजट में अपने मासिक आय, घरेलू खर्चे, अन्य खर्चे, इन सारी चीजों को शामिल करें. इससे आपको अपने बजट के अनुसार चलने में मदद मिलेगी.

Also Read: Startup Ideas: गृहिणियों के लिए बड़े फायदे वाले हैं ये स्टार्टअप्स, देखें लिस्ट

अपने खर्चों पर न ध्यान देना

अगर आप अपने खर्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो आपके बजट बनाने का कोई भी फायदा नहीं होगा. इसलिए हर छोटे बड़े खर्च को आप जरूर लिखिए. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप हर दिन के खर्चों को लिखें. यह एक छोटे चॉकलेट से लेकर एक बड़े फ्रिज का खर्च हो सकता है. जब आप इन प्रतिदिन के खर्चों के बारे में लिखना शुरू करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपको कहां अपने खर्च को कंट्रोल करने की जरूरत है.

इमरजेंसी खर्चों के लिए प्लान न करना

अच्छे बजट होने के बाद भी आपके बजट में गड़बड़ी हो सकती अगर आप अपने बजट की योजना बिना इमरजेंसी खर्चों के करते हैं. आपको नहीं पता आपको कब पैसों की जरूरत पड़ जाए अगर आप इसके लिए तैयार नहीं होते तो ये आपको बड़ी मुश्किल में डाल देता है. इसलिए हमेशा अपने बजट में कुछ पैसे इमरजेंसी के लिए बचा कर रखे.

Also Read: Personal Finance: आर्थिक रूप से होना चाहते हैं सुरक्षित? ऐसे करें तैयारी

अपने खर्चों को कम न करना

बहुत बार हम बजट तो बना लेते हैं पर उसके अनुसार खर्चों को कम नहीं करते हैं. पुरे महीने में होने वाले खर्चों पर ध्यान दे और ये देखिए कि आप कहां ज्यादा खर्च कर रहे हैं. अगर आप हर महीने खाने कि चीजों पर ज्यादा खर्च कर रहे है तो उसे कम करने की कोशिश करिए. इससे आप अपने बजट में और भी सुधार ला पाएंगे.

बजट में होने वाले भूल को न सुधारना

हम अकसर अपने बजट को फॉलो नहीं कर पाते हैं क्योंकि हम बजट में होने वाले भूल को नहीं सुधारते हैं. ये देखिए कि आप कहां गलती कर रहे है , क्या आप हर महीने जरूरत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं, या फिर आप अपने इनकम के अनुसार बजट में परिवर्तन नहीं ला पा रहे हैं. इसके पीछे कारण कोई भी हो बदलाव लाने की जरूर कोशिश करें चाहे आपको नए सिरे से ही बजट क्यों न बनाना पड़े. इनपुट: अनु कंडुलना

Also Read: Personal Finance: अकेली महिलाएं इस तरह करें पैसों की बचत, आप भी जानें

Exit mobile version