23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personal Finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स

Personal Finance: जीवन में हर एक बाधा को हम रोक नहीं सकते पर उसके लिए तैयार जरूर रह सकते है. जिंदगी में आपको किसी आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए पैसों की बचत करना बहुत जरूरी है इसके लिए आपको इन पैसे बचाने के तरीको के बारे में जरूर पता होने चाहिए.

Personal Finance: हमारे भविष्य में क्या होगा हम नहीं जानते हैं. जीवन में आपके सामने बहुत सारे बाधाएं आएंगी जिनके लिए तैयार रहना जरूरी है.आर्थिक समस्यायों से लड़ने के लिए जरूरी है कि हम सेविंग्स करना सीखे. जब आपके इनकम में कोई बढ़ोतरी देखने न मिले तो पैसों को किस प्रकार से प्रतिदिन के खर्चों को चलाने और भविष्य के बचाया जा सकता है. यहां दिए गए है कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप पैसों की बचत अभी के समय के लिए और भविष्य के लिए भी कर पाएंगे.

Personal Finance 3
Personal finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स 6

अपनी क्षमता के अनुसार खर्च करें

अपनी आय के हिसाब से खर्च करे, क्योंकि अगर आप अपनी क्षमता बाहर खर्च करना शुरू कर देंगे तो आप बिलकुल भी पैसे नहीं बचा पाएंगे. कोशिश करिए की आपके खर्चे हमेशा कम रहे. इससे आपके आय में कमी हो या घटी आप अपने खर्चों को संभालना अच्छी तरह से सीख लेंगे.

Spending Money
Personal finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स 7
Personal Finance: अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं, तो इन चीजों पर खर्च करना छोड़ दें: Personal Finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स

कर्ज को कम करने की कोशिश करें

कर्ज लेने से बचे क्योंकि कर्ज लेने की वजह से उसके लिए आपको हर महीने ब्याज देना पड़ेगा. इसकी वजह से पैसे बचाना काफी मुश्किल हो सकता है. कर्ज तभी ले जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो. अगर आप अपने कर्ज को कम रखेंगे तो ये आपकी सेविंग्स को बढ़ने में जरूर मदद करेगा.

Loan
Personal finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स 8

पैसे निवेश करें

सब के मन ये प्रश्न समय समय पर आते रहते है कि आखिर पैसों की बचत कैसे की जाए. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम पैसे निवेश नहीं करना जानते. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत हर महीने ये आपको एक निश्चित राशि निवेश करने में मदद करती है.

Investment
Personal finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स 9
Personal Finance : हाउस वाइफ कैसे घर बैठे कमा सकती हैं पैसा: Personal Finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स

बजट बनाएं

इसपर और जोर नहीं दिया जा सकता की पैसों की बचत करने के लिए बजट कितना महत्वपूर्ण होता है. यह आपको स्पष्ट कराता है कि आपके खर्च कितने है और कहां – कहां खर्च करने से बच सकते हैं. बजट बनाने से आप फिजूल के खर्चों को करने से बचते हैं.

Budget
Personal finance: ये है पैसा बचाने का सही तरीका, जानिए टिप्स 10

बचत करने का टारगेट बनाएं

बिना किसी निर्धारित टारगेट के आप पैसों की बचत नहीं कर सकते है. ये प्लान जरूर बनाए कि आप किन चीजों के लिए बचत करना चाहते हैं और कितने समय तक, इससे आपको उन टार्गेट्स को हासिल करने में मदद मिलेगी.

इनपुट: अनु कंडुलना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें