14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personal Finance: एक हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के ये हैं स्मार्ट तरीके, जानें

Personal Finance: घर के खर्चों को चलाते हुए पैसे बचाना मुश्किल होता है. हाउसवाइव्स के लिए यह सबसे बड़ी परेशानी होती है. पर इससे निपटने के लिए भी कुछ तरीके होते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप पैसे जरूर बचा पाएंगी.

Personal Finance: एक हाउसवाइफ के ऊपर पूरे घर को चलाने की जिम्मेदारी होती है और वही जानती है की घर के खर्चों को संभालना और पैसे बचाना कितना मुश्किल हो सकता है अगर आपको इसकी आदत न हो तो. ऐसे में जरूरी होता है की आप पैसों का सही तरीके से उपयोग करना जानती हो. अगर आप एक हाउसवाइफ हैं और आप चाहती हैं कि पैसों को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाए और कुछ पैसे भी बचा सके तो चिंता न करिए क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी टिप्स जो आपको जरूर मदद करेंगी.

सबसे पहले बजट बनाइये

यदि आप बचत करना चाहती हैं तो एक बजट बनाइये. इससे आपको स्पष्ट हो जाएगा कि आपके पास कितने पैसे हैं और कितना खर्च करना है. सबसे पहले आप यह लिख लें कि आपके पास कुल कितने पैसे हैं फिर इन्हें विभिन्न जरूरी खर्चों के हिसाब से बाँट लें जैसे पानी और बिजली बिल, राशन, बच्चों की स्कूल और ट्यूशन की फीस, इत्यादि. कोशिश करें कि आप पूरे महीने इस बजट के मुताबिक चलें. इससे आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपको पैसों की घटी हो रही है और आप इससे पैसे भी बचा पाएंगी.

Personal Finance: महिलाओं के लिए फाइनेंशियल फ्रीडम जरूरी, ऐसे करें पैसों की बचत: Personal Finance: एक हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के ये हैं स्मार्ट तरीके, जानें

अपने खर्चों को हमेशा लिखकर रखें

यह हमेशा ध्यान में रखें कि आप अपने खर्चों को लिखकर रखती हैं इससे आपको पता चलता है कि आपके पैसे कहां जा रहे हैं. इससे आपको पता चलता है कि कहां आपने जरूरत से ज्यादा खर्च किए हैं. इससे आप अगले महीने के लिए बचने की कोशिश कर सकती हैं. फिजूल के खर्च धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं और आपको पैसों की बचत करने से रोकते है.

पैसे बचाने के नए तरीके ढूंढें

पैसे बचाने के बहुत सारे तरीके होते हैं हमें बस अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. आप बहुत सारी चीजों में पैसे बचा सकती हैं. जैसे अगर आपके घर में गार्डनिंग करने के लिए जगह है तो आप सब्जियां उगा सकती हैं. इससे आप सब्जी खरीदने के खर्चे से बचेंगी. घर में अगर कुछ खराब हो जाता है और आपको उसे ठीक करना आता है तो आप उससे होने वाले खर्चे से बच सकती हैं.

Yoga For Hair Loss Problems: बालों के लगातार झड़ने से हैं परेशान, तो इन योगासनों से मिलेगा समाधान: Personal Finance: एक हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के ये हैं स्मार्ट तरीके, जानें

समझदारी से खरीदारी करें

आप जब भी खरीदारी करने जाए चाहे वो राशन हो, कपड़े या कोई और वस्तु, कोशिश करें कि आप उसकी कीमत को देख-परख लें और जहां ये आपको सबसे अच्छे दाम में मिल रहा है वही से उसकी खरीदारी करें. इससे आपको हैरानी होगी कि आप कितने पैसे बचा सकती हैं. जब आप कपड़े, राशन या घर की किसी भी वस्तु को खरीदने जाए तो उसकी कीमत की तुलना अलग-अलग जगह से जरूर करें और तब जाकर उससे खरीदें.

ऐसी चीजें खरीदें जिसका आप लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सके

हमेशा ये कोशिश करें कि आप ऐसी चीजें खरीद रही हैं जिनको आप लम्बे समय तक प्रयोग में ला सकें, इससे आपको ये लाभ होगा कि आपको हर समय नई चीजें खरीदनी नहीं पड़ेगी. सब की यह सोच होती है कि अगर हमें पैसे बचाने हैं तो हमें सस्ती चीजें खरीदनी चाहिए पर ये जरूरी नहीं कि ये आपके लिए लाभदायक साबित हो. इसलिए अच्छा होगा कि आप एक ही बार किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करें ताकि आप उसे सालों तक इस्तेमाल कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें