13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personal Finance: खर्चों पर कंट्रोल करना चाहते हैं तो अपनाएं 30 Day Rule

Personal Finance: हम कई बार बिना सोचे समझे कुछ ऐसी चीजें खरीद लेते हैं जिनकी हमे बिलकुल भी जरूरत नहीं हैं, फिर हमे अपनी खरीदारी का पछतावा होता है. अगर आप इससे बचना चाहते है तो हम आपको एक ऐसे रूल के बारे में बताएंगे जो ये करने में आपकी मदद करेगा.

Personal Finance: बिना सोचे समझे खरीदारी करने को इम्पल्स बाइंग कहते हैं. ये हमारे बजट के लिए काफी नुकसानदायक होता है. इससे न सिर्फ आप ऐसी चीजों को खरीद लेते हैं जिसकी आपको जरूरत नहीं होती है पर इससे आप जरूरत से ज्यादा पैसे भी खर्च कर देते है. अगर आप इम्पल्स बाइंग से बचना चाहते है तो 30 डे रूल के बारे में जानना आपके लिए काफी जरुरी है. यह रूल आपको फिजूल के खर्चों से बचाएगा.

30 डे रूल क्या होता है ?

इस रूल के अनुसार आपको किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए 30 दिन तक रुकना पड़ता है. 30 डे रूल में आप किसी भी ऐसी चीज को खरीदना टाल देते हैं जिसकी आपको जरुरत नहीं होती है. इसके लिए आपको पर्याप्त समय मिल जाता है यह सोचने के लिए कि आपको किसी वस्तु की सच मे जरुरत है या नहीं. अगर 30 दिन पूरे होने के बाद भी आपको ये लगता है कि आपको उसकी जरूरत है तो आप उसे खरीद सकते हैं.

Also Read: Personal Finance: सेविंग्स अकाउंट से चाहिए बेहतर रिटर्न, तो ये हैं आपके लिए कुछ आसान उपाय

30 डे रूल क्यों फायदेमंद है

30 डे रूल इसलिए लाभदायक है क्योंकि इस रूल को फॉलो करके आप आवश्यक और अनावश्यक चीजों में अंतर कर पाते हैं, आप जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचते हैं और आप अपने पैसों की सेविंग्स कर पाते हैं. इम्पल्स बाइंग अकसर हम भावुक होकर करते हैं. जब हम अपने आप को 30 दिनों तक रुकने के लिए मजबूर कर देते हैं तो हम इन फीलिंग्स को दूर कर पाते हैं.

30 डे रूल का सही प्रयोग करने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल करें

अपनी जरूरतों और इच्छाओं में अंतर करना सीखें

जरूरी और गैर जरूरी चीजों के लिए एक लिस्ट बनाए , इसमें से गैर जरूरी चीजें वह वस्तुए हैं जिनके लिए आपको 30 डे रूल का पालन करने की जरूरत है.

अपने पैसों को सेविंग्स अकाउंट में जमा करें

इम्पल्स बाइंग से बचकर आपके पास जितने भी पैसों की बचत होती है उन्हें आप अपने सेविंग्स अकाउंट में जमा कर सकते हैं इससे आप अपने पैसों को भविष्य के लिए सुरक्षित रख पाएंगे .

खुद को इनाम देना मत भूलिए

आपको हर खरीदारी करने से बचने की जरूरत नहीं है. समय-समय पर अपने आप को इनाम देने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार खर्च कर सकते हैं. ये आपको बचत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. इनपुट: अनु कंडुलना

Also Read: Personal Finance: बजट बनाते समय कहीं भारी न पड़ जाएं ये गलतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें