15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

People Born in March: मार्च में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व और उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य

People Born in March: वैदिक ज्योतिष की राशियां भी बारह होती हैं और महीनों की संख्या भी बारह ही होती है. आपके जन्म का महीना आपके और आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहता है.

People Born in March: वैदिक ज्योतिष की राशियां भी बारह होती हैं और महीनों की संख्या भी बारह ही होती है. आपके जन्म का महीना आपके और आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहता है. जिस महीने आपका जन्म हुआ है उसका संबंध आपके स्वभाव, व्यक्तित्व, प्रेम, विवाह, करियर, स्वास्थ्य और जीवन के अन्य प्रमुख क्षेत्रों से है. वैदिक ज्योतिष की मदद से हम महीनों को आधार मानकर लोगों के जीवन और उनके विचारों और दृष्टिकोण के बारे में एक सामान्य समय साझा कर सकते हैं. फिलहाल हम जानेंगे मार्च में जन्मे जातकों और उनके जीवन के बारे में…

मार्च में जन्में लोगों का व्यक्तित्व

मार्च के महीने में जन्म लेने वाले लोग मध्यम कद के मोटे और स्वस्थ लोग होते हैं. ऐसे लोग खुशमिजाज, बेपरवाह और मिलनसार होते हैं. मार्च में पैदा हुए लोग बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं और काम के बारे में सोचने के बजाय करने में विश्वास करते हैं. जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण बहुत सरल और सहज होता है. मार्च में जन्मे लोग शांत और दार्शनिक होते हैं, जो एकांत में रहना पसंद करते हैं.

Also Read: आपके जन्म का महीना आपके बारे में क्या कहता है? जनवरी से दिसंबर में जन्में लोगों की क्या है खासियत
मार्च में जन्में लोग अपने जन्मदिन से जानें अपनी पर्सनालिटी


1 मार्च से 10 मार्च के बीच पैदा हुए लोग

1 मार्च से 10 मार्च के बीच पैदा हुए लोग चंद्रमा ग्रह के प्रभाव में होते हैं. इस उपयाजक के तहत पैदा हुए लोगों में बहुत मजबूत इच्छा शक्ति होती है, लेकिन वे बहुत मूडी भी होते हैं. कोई भी काम बीच में ही छोड़ दें, इनके लिए घर का अच्छा माहौल बहुत जरूरी है. इन लोगों के लिए रंग, आकार और डिजाइन भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन लोगों को नशीले पदार्थों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.

साथ ही ये काफी भावुक होते हैं साथ ही इनमें गजब की मानसिक शक्तियां भी होती हैं. वे निस्वार्थ होते हैं और किसी के लिए भी कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. वे लोगों का भला करने में विश्वास करते हैं और बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं. इनमें दूसरों की भावनाओं को समझने की क्षमता होती है. एक काबिल डॉक्टर की तरह वह किसी की भी नब्ज पकड़ सकता है और उनकी पूरी कहानी समझ सकता है.

Also Read: किस दिन पैदा हुए हैं आप, दिन के हिसाब से जानें अपना व्यक्तित्व!
Also Read: Taste Preferences Personality Test: खाने का टेस्ट बताएगा कैसी है आपकी पर्सनालिटी, जानें
11 से 20 मार्च के बीच पैदा हुए लोग

यदि आपका जन्म 11 से 20 मार्च के बीच हुआ है तो आपका स्वामी ग्रह मंगल होगा. ऐसे लोग सफलता प्राप्त करना जानते हैं. मंगल के प्रभाव से ये लोग बहुत ही काल्पनिक होते हैं और किसी न किसी प्रकार के भ्रम से घिरे रहते हैं. वे बहुत चमत्कार की कल्पना करते हैं, लेकिन किसी के सामने उसे प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं. कई बार वे बेचैनी, अवसाद और मानसिक बीमारियों से घिरी अपनी काल्पनिक दुनिया में लगे रहते हैं, जिनका वास्तविक जीवन से कोई मेल नहीं होता.

21 मार्च से 30 मार्च के बीच पैदा हुए लोग

इस डीकन में पैदा हुए लोगों पर मंगल ग्रह का शासन होता है. वे बहुत आवेगी हैं. ये बहुत ऊर्जा से भरे होते हैं, जिसके कारण ये कभी-कभी अनचाहे झगड़ों और तर्क-वितर्क में फंस जाते हैं. इनका आत्म-विश्वास अद्भुत होता है, जिसके कारण ये कभी-कभी जिद्दी, अहंकारी, शक्ति-संपन्न भी हो सकते हैं. समाज और दुनिया को झुकाने की बजाय अगर वे अपनी ऊर्जा सही जगह लगाएं तो कमाल कर सकते हैं. इन्हें नियंत्रित करना असंभव है, साथ ही ये ऐसे लोगों को भी पसंद नहीं करते हैं जो इन्हें रोकने या मनाने की कोशिश करते हैं. 21 मार्च से 30 मार्च के बीच पैदा हुए लोग अपने क्षेत्र में नेता होते हैं. इनमें किसी भी दौड़ को जीतने और किसी भी कीमत पर सफलता तक पहुंचने की क्षमता होती है. उनके आदर्श और नैतिक मूल्य बहुत ऊंचे हैं. एक बार जब वे कोई फैसला कर लेते हैं तो उसे बदलना बहुत मुश्किल होता है.

Also Read: Personality Development: ये आदतें आपकी पर्सनैलिटी को बनाती हैं Toxic, कहीं आपकी भी आदत तो ऐसी नहीं ?
Also Read: Personality Test: बड़े छोटे या मंझले… घर में कौन से नंबर के बच्चे हैं आप, जानें अपनी पर्सनालिटी
मार्च में जन्में लोगों का करियर

मार्च में पैदा हुए लोग बहुत तेज दिमाग के होते हैं और अपनी बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाते हैं. वे लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और उच्च पदों पर पहुंचते हैं. मार्च में पैदा हुए लोगों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री जैसे फील्ड बहुत फायदेमंद होते हैं. वे अपनी रचनात्मकता के कारण एक अच्छे लेखक, अभिनेता, चित्रकार, नर्तक, गायक या संगीतकार बन सकते हैं. मार्च के महीने में जन्म लेने वाले लोग अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव से देखे जाते हैं. कभी-कभी बुरी संगति में पड़ने के कारण इन्हें अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.

मार्च में जन्मे लोगों की लव लाइफ

मार्च के महीने में जन्में लोगों की लव लाइफ या लव लाइफ उनके पार्टनर की पसंद पर निर्भर करती है. मार्च में जन्मे लोग अपने पार्टनर के प्रति काफी वफादार और वफादार होते हैं. ये अपने साथी से अपने प्यार का इजहार करने में सक्षम होते हैं, लेकिन ये बहुत रोमांटिक नहीं होते हैं. इन्हें अपने प्यार और जीवन पर काफी भरोसा होता है और ये पार्टनर को पूरी आजादी देने का काम करते हैं. मार्च में पैदा हुए लोग बहुत जल्दी प्यार में नहीं पड़ते हैं, लेकिन एक बार जब उनके मन में प्यार का बीज पड़ जाता है, तो वे जीवन भर साथ रहते हैं. मार्च में पैदा होने के कारण, वे करुणा, कोमलता और प्रेम से भरे होते हैं, जो उन्हें अपने साथ रहने वाले हर व्यक्ति के प्रति सहानुभूति देता है.

Also Read: Blood Type Personality Test: ब्लड ग्रुप से जानें अपना स्वभाव और पर्सनालिटी
Also Read: Personality of People Born in February: फरवरी में जन्मे शिशुओं के बारे में जानें 8 रोचक बातें
Also Read: Personality from Sleeping Position: सोने की आदत से जानें कैसा है आपका स्वभाव, जानें अपने बारे में…
मार्च में जन्में लोगों का स्वास्थ्य

मार्च में पैदा हुए लोगों की शारीरिक बनावट उनके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बता सकती है. ऐसे लोग मोटे और छोटे कद के स्वस्थ लोग होते हैं. इनका स्वास्थ्य आमतौर पर सामान्य रहता है, लेकिन अंगों से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों में फेफड़े और सांस की बीमारी होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. उन्हें मानसिक रूप से अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखने की जरूरत है. उन्हें चीजों से कष्ट हो सकता है.

(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें