Loading election data...

Personality Test : भाई – बहनों में आपका क्या है नंबर, जानिए बड़े , छोटे और मंझले लोगों की पर्सनालिटी

Personality Test : दुनिया में जितने भी इंसान हैं सबका अपनी खासियत होती है. सबका अपना स्वभाव होता है. हम सब अपने घरों में ही देख लें तो सभी भाई- बहनों का भी स्वभाव अलग- अलग होता है. क्या आप जानते हैं कि आप भाई -बहनों में किस नंबर पर आते हैं वो आपका व्यक्तित्व बताता है .

By Meenakshi Rai | December 31, 2023 6:00 AM
undefined
Personality test : भाई - बहनों में आपका क्या है नंबर, जानिए बड़े , छोटे और मंझले लोगों की पर्सनालिटी 2

हर फैमिली मेंबर का अपना खास स्वभाव

घर में कोई शांत रहता है तो कोई हर बात चिल्ला कर कहता है . किसी को मीठा पसंद है तो किसी को तीखा. कहने का मतलब है कि घर के हर फैमिली मेंबर का अपना खास स्वभाव होता है. भाई बहनों में सभी के रहन सहन, पसंद-नापसंद और व्यक्तित्व के गुण एक दूसरे से अलग होते हैं . हमारे भाई – बहन हालांकि एक ही माता-पिता के संतान हैं लेकिन सबकी पर्सनालिटी अलग होती है. आप छोटे हैं या बड़े ये स्थान आपकी खासियत बताते हैं

बड़े बच्चे में होता है नेतृत्व का गुण

घर में अगर भाई – बहनों में कोई इंसान सबसे बड़ा होता है तो उसका व्यक्तित्व बताता है कि उसमें आगे बढ़कर हर स्थिति में परिस्थितियों को संभालने के गुण मौजूद हैं. ऐसा होता है कि घर के सबसे पहले बच्चे को सबसे अधिक दुलार – प्यार मिलता है. ऐसे बच्चे महत्वाकांक्षी होते हैं और लीडर की काबिलियत रखते हैं. ऐसे बच्चों के कंधों पर बचपन से ही जिम्मेदारियां भी होती है. बड़े बच्चों को हर चीज सिखाने पर बहुत जोर दिया जाता है इसलिए वो आत्मविश्वासी होता है और अपने अनुभवों से अधिक सीखता है.

कलात्मक होते हैं मंझले स्थान वाले बच्चे

अक्सर देखा जाता है बड़े और छोटे बच्चों पर घर के सभी लोगों का अधिक ध्यान जाता है. जबकि बीच के बच्चों को खास अटेंशन नहीं मिलता यानी वे खुद को ऐसे में नजरअंदाज महसूस करते हैं. माना जाता है पैरेंट्स बड़े बच्चे पर ज्यादा ध्यान देते हैं बीच के बच्चे अपनी पहचान बनाने के लिए कलात्मकता की ओर कदम बढ़ाते हैं ऐसे में दूसरों काा ध्यान आकर्षित करने के लिए दिलचस्प तरीके ढूंढते हैं, इसलिए आपको अक्सर एक मध्य बच्चा कला के क्षेत्र में दिखता होगा इसके अलावा मध्यम बच्चे भाई-बहनों के लड़ाई झगड़े में बीच-बचाव करने वाले की भूमिका निभाते हैं इस तरह नेतृत्व की भूमिकाओं में भी वे सक्रिय रहते हैं.

छोटे बच्चे होते हैं शांत स्वभाव के

घर का सबसे छोटा बच्चा बहुत दुलार में पलता है. अपने माता-पिता के साथ बड़े भाई -बहनों का भी दुलारा होता है. छोटे बच्चे को हर चीज आसानी से मिलती है जिसके लिए बड़े भाई -बहनों ने शायद जिद की हो. इसके अलावा हर चीज अपने बड़े़ें भाइयों या बहनों का इस्तेमाल करता है. घर के छोटे बच्चों को कोई जल्दी नहीं डांटता या फिर उसकी गलतियों को इग्नोर कर देता है ऐसे में छोटे बच्चे शांत होते हैं साथ ही अपनी बात कैसे और किससे किस तरीके से मनवानी है ये भी बहुत अच्छे से जानते हैं

Also Read: Personality Test : मीठा, नमकीन या फिर खट्टा है पसंद ? किसी के भी Taste से जानें उसका व्यक्तित्व
Exit mobile version