22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personality Trait: बैठने के अंदाज से जानें अपनी पर्सनालिटी

Personality Test: अगर आप अपने पर्सनालिटी या फिर स्वभाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. आज हम आपको आपके बैठने के अंदाज से आपकी पर्सनालिटी कैसी है यह बताने वाले हैं.

Personality According to Sitting Style: हम किसी भी काम को किस तरह से करते हैं इससे हमारे पर्सनालिटी और स्वभाव के बारे में काफी कुछ पता चलता है. जानकारों के अनुसार आपका हर हाव-भाव और तौर-तरीका आपके बारे में काफी कुछ बताता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो अपनी पर्सनालिटी या फिर स्वभाव के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं. आज हम आपको आपके बैठने के अंदाज से आपकी पर्सनालिटी कैसी है इसके बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

कैसे होते हैं एड़ी को क्रॉस कर बैठने वाले

अगर आप पूरे पैर की जगह सिर्फ अपने एड़ियों को क्रॉस कर बैठते हैं तो यह इस बात को दर्शाता है कि आप खुद को थोड़ा छुपाकर रख रहे हैं.

Also Read: Green Colour Personality: आप भी हरे रंग की ओर होते हैं आकर्षित जानें अपने बारे में, कैसी है आपकी साइकॉलोजी

Also Read: Personality Test: क्या आपका नाम G अक्षर से शुरू होता है? जानिए अपने बारे में बहुत कुछ

Also Read: Personality Trait: आपका पसंदीदा फल खोलेगा आपके पर्सनालिटी का राज

पैर के ऊपर पैर रखकर बैठना

अगर आप बैठते समय एक पैर को दूसरे पैर के ऊपर रखते हैं तो ऐसे में आप अपने एक पैर को छुपाकर रख रहे हैं. यह आपके अंदर इनसिक्योरिटी के भावना को दर्शाता है.

दोनों पैरों को क्रॉस कर बैठने वाले

अगर आप अपने दोनों पैरों को क्रॉस कर बैठते हैं तो ऐसे में आप अपने ओपन होने का इशारा देते हैं. बैठने का यह तरीका आपके दिमाग के खुले होने का प्रतीक है.

कंधे और पैरों को सीधा कर बैठने वाले

अगर आपकी बॉडी बैठते समय पूरी तरह से सीढ़ी रहती है या फिर कहें तो बैठते समय आपका कमर सीधा होता है और आपके पैर भी सीधे रहते हैं तो यह इस बात का सबूत है कि आप काफी कॉन्फिडेंट हैं.

Also Read: Personality Test: चहरे के आकार से जानें स्वभाव, ऐसे फेस वाली महिलाओं में होती है खास बात!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें