20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personality से पहचानें छोटे, बड़े और मंझले नंबर के बच्चों को; बड़ा बच्चा होता है ज्यादा समझदार!

Personality Traits: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं वह भी सिर्फ इस बात से कि आप किस नंबर के बच्चे हैं.

Personality Traits: घर के हर मेंबर का स्वभाव और बात-बर्ताव एक दूसरे से अलग होता है. यहां तक कि आपके भाई-बहन चाहे वे आपसे छोटे हों या फिर बड़े सभी का स्वभाव आपसे काफी अलग होगा. यह इस बात का सबूत है कि हम सभी की पर्सनालिटी एक दूसरे से अलग होती है. भले ही आप एक ही मां के बच्चे हों लेकिन इसके बाद में आपके स्वभाव में अंतर होता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपनी पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं वह भी सिर्फ इस बात से कि आपका जन्म अपने भाई-बहनों में किस नंबर पर हुआ है. तो चलिए जानते हैं.

घर के बड़े बच्चे की कैसी होती है पर्सनालिटी

घर के जो सबसे बड़े बच्चे होते हैं उनमें एक अच्छे लीडर की सभी क्वालिटीज होती हैं. उन्हें अपने घर में सबसे ज्यादा प्यार भी मिलता है. घर के सबसे बड़े बच्चे महत्वाकांक्षी होते हैं. जानकारी की अगर माने तो घर के बड़े बच्चों पर सभी का ध्यान काफी ज्यादा होता है जिस वजह से उनपर जिम्मेदारियां भी काफी ज्यादा होती हैं. घर के बड़े बच्चों पर चीजों को सिखाने के लिए काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है. यहीं कुछ कारण है कि जब वे बड़े हो जाते हैं तो उनमें आत्मविश्वास और एक अच्छा नेता बनने की काबिलियत होती है. पेश किये गए एक रिपोर्ट के अनुसार घर के बड़े बच्चों का आईक्यू लेवल सबसे ज्यादा होता है.

Also Read: Personality Test: आप के पसंदीदा फूल बताएंगे आप का व्यक्तित्व, अभी लें ये अनोखा टेस्ट

Also Read: Personality Traits: सोने के अंदाज से जानें अपना स्वभाव

Also Read: Style of Walking Personality Traits: आपकी चाल बताएगी आपके व्यक्तित्व के राज

मिडिल नंबर पर पैदा हुए बच्चों का स्वभाव

जहां एक तरफ घर एक बड़े और छोटे बच्चे को परिवार का पूरा प्यार मिलता है वहीं, दूसरी तरफ जो मझले बच्चे होते हैं उन्हें नजरअंदाज किया जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि पेरेंट्स अपने बड़े बच्चे की सभी बातों जैसे कि उनका पहला स्कूल, पहला कॉलेज और बाकी चीजों पर ध्यान ज्यादा देते हैं और इसी वजह से दूसरे बच्चे को सही तरीके से उनका अटेंशन नहीं मिल पाता है. घर वालों का पूरा ध्यान छोटे बच्चे पर भी होता है और उन्हें प्यार भी बराबर मिलता है. यहीं कारण है कि जो बच्चा मिडिल नंबर का होता है उनकी कोई खास पहचान नहीं बन पाती है. मिडिल नंबर का बच्चा अपने पेरेंट्स का प्यार और ध्यान पाने के लिए कई तरह के तरकीब भी अपनाता है. मिडिल नंबर पर पैदा होने वाला बच्चा अक्सर आर्टिस्ट या फिर एक कॉमेडियन होगा.

घर के छोटे बच्चों का ऐसा होता है स्वभाव

यह बात तो हम सभी मानते हैं कि घर का जो छोटा बच्चा होता है वह सभी का दुलारा होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उन्हें कम प्यार और दुलार का एहसास न हो सके. घर के छोटे बच्चों को अक्सर ऐसा लगता है कि वे अपने बड़े भाई-बहनों का इस्तेमाल कर रहा है. जैसे कि उनके पुराने कपड़े, खिलौने इत्यादि. घर के जो छोटे बच्चे होते हैं वे अक्सर अपने और बड़े भाई-बहनों के बीच अंतर नहीं पता कर पाते हैं. जिस वजह से उनके अंदर एक कमी की भावना आने लगती है. घर पर अक्सर छोटे बच्चों की बातों पर ध्यान भी नहीं दिया जाता है. जिस वजह से वह अपनी बातों को मनवाने के लिए चालाकी या फिर जिद के तरीके को अपनाता है. घर के छोटे बच्चे में बिजनेसमैन बनने की काबिलियत होती है. बता दें ये बच्चे काफी शांत स्वभाव के होते हैं.

Also Read: Personality Trait: आपके फोन पकड़ने का तरीका क्या कहता है आपके बारे में? जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें