Hair on Ears: कान पर बाल होना शुभ है या अशुभ, जानें क्या देता है ये संकेत

अपना भविष्य जानना हो या अपने स्वभाव के बारे में जानना हो या अपनी पर्सनालिटी के बारे में जानने के लिए काफी लोग उत्सुक रहते हैं. हमने अबतक आपको हाथों की रेखा के साथ आपके शरीर की बनावट के बारे में आपको विस्तार से बताया है.

By Nutan kumari | November 28, 2023 2:00 PM

Personality Test: अपना भविष्य या अपनी पर्सनालिटी के बारे में जानने के लिए काफी लोग उत्सुक रहते हैं. अबतक आपको हाथों की रेखा के साथ आपके शरीर की बनावट के बारे में आपको विस्तार से बताया है. आज हम बात करेंगे कान के बाल के बारे में, अक्सर हमने लोगों के कान में बाल देखें हैं, लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जिनके कान में बाल होते हैं उनका व्‍यक्तित्‍व काफी प्रभावशाली होता है. आइये जानते है और कैसा स्वाभाव होता है.

कान के अंदर बाल

ज‍िनके कान में अंदर की ओर से बाल न‍िकलते हैं वह बहुत भाग्‍यशाली माने जाते हैं. यही नहीं धन के मामले में भी वो काफी बलवान होते हैं. यानी क‍ि जीवन में उन्‍हें कभी भी धन की कमी नहीं होती है और उनका किस्मत हमेशा उनका साथ देती है.


कान के बाहर बाल

ज‍िन लोगों के कान पर बाहर की ओर बाल नजर आते हैं, वे जहां भी जाते हैं अपना कलाओं से लोगों को काफी प्रभावित करते हैं. यानी क‍ि उनका व्‍यक्तित्‍व काफी प्रभावशाली होता है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है.

Also Read: Teeth Personality Traits: आपके दांत के आकार बताएंगे कैसी है आपकी पर्सनालिटी, जानिए यहां
सामान्य से अधिक लंबे बाल

ऐसे लोग ज‍िनके कान पर सामान्य से अधिक लंबे बाल होते हैं, उनके अंदर गजब की प्रत‍िभा होती है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है क‍ि ऐसे जातकों की ईश्‍वर पर गहरी आस्‍था होती है इसल‍िए अमूमन ये अपना जीवन आध्‍यात्‍म में व्‍यतीत करते हैं.

Also Read: Personality Traits: हाथ की सबसे छोटी उंगली खोल देगी आपकी पर्सनालिटी का राज, जानें कैसे
छोटे कान पर बाल

ज‍िनके कान पर बाल तो होते हैं लेक‍िन काफी छोटे होते हैं, ऐसा होना शुभ नहीं माना जाता है. मान्‍यता है क‍ि ऐसे जातकों का व्‍यक्तित्‍व कड़ी मेहनत के बावजूद सफल नहीं होते हैं. साथ ही इन्‍हें आजीवन पैसों की कमी रहती है.

Also Read: Nail Personality Trait: नाखूनों की बनावट खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का राज, जानिए कैसे

Next Article

Exit mobile version