Personality Traits of Intelligent : व्यक्तित्व ऐसी चीज है जो छिपाए नहीं छिपती आपकी आदतों से आपके चलने से बोलने से पता चल ही जाता है कि आप कैसे और किस लेवल पर सोचते हैं. ऐसा ही कुछ आपकी आदतों से आपकी बुद्धि का आकलन भी करना संभव है. आप की कुछ आदतों के जरिए यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आप कितने बुद्धिमान हैं, मंदबुद्धि हैं या औसत बुद्धिमान लोगों में से एक हैं. यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आप कितने बुद्धिमान हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ आम आदतों के बारे में जिनके माध्यम से आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आप कितने बुद्धिमान हैं या नहीं हैं.
छोटी-छोटी चीजों में परेशान होने वाले लोग होते हैं इंटेलिजेंट : वैसे लोग जो छोटी-छोटी चीजों में परेशान हो जाते हैं वे बुद्धिमान होते हैं. वर्ष 2015 में व्यक्तित्व और व्यक्तिगत अंतर में किए गए एक स्टडी में यह बात समाने आई है कि जो लोग ज्यादा चिंता करते हैं वे बुद्धिमता की श्रेणी में आगे होते हैं क्योंकि ऐसे लोग अपने काम को अधिक गंभीरता के साथ पूरा करते हैं.
लेफ्ट हैंडेड लोग होते हैं बुद्धिमान : लेफ्ट हैंडेड लोग बुद्धिमान होते हैं. अमेरिकी लेखिका मारिया कोनिकोवा ने 2003 में एक प्रयोग में पाया था कि लेफ्ट हैंडेड लोग राइट हैंडेड लोगों से ज्यादा निपुण होते हैं. वैज्ञानिकों ने भी लेफ्ट हैंडेडनेस और डाइवर्जेन्ट थिंकिग के बीच एक लिंक पाया.
जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होता है : जिन लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होता है वे भी बुद्धिमान लोगों की कैटेगरी में आते हैं. साल 2010 में स्टडी न्यू मैक्सिको यूनिवर्सिटी द्वारा कराई गई स्टडी में यह बात सामने आई कि ह्यूमर बुद्धि को प्रभावित करता है और यह ब्रेन की एक्सरसाइज कराता है.
रात को ज्यादा काम करने वाले लोग होते हैं इंटेलिजेंट : जो लोग रात के वक्त ज्यादा काम करते हैं वे आम लोगों की तुलना में ज्यादा बुद्धिमान होते हैं. वैज्ञानिकों ने रिसर्च में यह पाया है कि जो लोग रात के वक्त ज्यादा काम करते हैं या ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं वे इंटेलिजेंट होते हैं.
अपने साथ दूसरों के काम के बारे में जानने के इच्छुक लोग भी बुद्धिमान : मनोवैज्ञानिक टॉमस चमोरो-प्रेम्यूजिक के अनुसार वैसे लोग जो दूसरों के काम के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं वे भी दूसरों से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं. यानि यदि आप अपने काम के साथ-साथ दूसरों के काम के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आप भी बुद्धिमान हैं.
Also Read: Personality Traits : आपके माथे का आकार खोलता है आपके व्यक्तित्व के राज, जानिए अपनी पर्सनालिटी