Personality Test, Footwear And Personality Behaviour: कई लोगों को शूज और सैंडल खरीदने और पहनने का शौक होता है. आप फुटवियर पसंद करते समय किस-किस बात का ध्यान रखती हैं, उसी के आधार पर किसी महिला के व्यक्तित्व को जांचा जा सकता है. हर महिला स्वभाव से अलग होती है और इसलिए उसकी पसंद अलग होती है. महिलाओं के अलावा पुरुष भी फुटवेयर के शौकीन होते हैं. आज यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि फुटवेयर से आप लोगों की पर्सनालिटी के बारे में क्या कुछ जान सकते हैं
कुछ लड़कियां और महिलाओं को फ्लैट हील पहनना पसंद करती हैं. जिन्हें फ्लैट हील पहनना पसंद है वैसे लोग स्वभाव में भी बेहद नर्म होते हैं. फ्लैट पहनने वाले केंद्रित, बहुत विनम्र और उदार होते हैं. परदे के पीछे ये इंजन के रूप में काम करते हैं. ऐसी लोग स्वभाव से काफी जमीनी होती हैं और उनकी अप्रोच भी काफी केजुअल होते है
हील्स पहनने वाले लोग खासकर महिलाएं जब ऐसे फुटवेयर पहनती हैं तो इनसे कॉन्फिडेंस, बोल्डनेस और हाई स्टेटस नजर आती है. जो महिलाएं हील्स पहनती हैं, उन्हें ज्यादा अट्रैक्टिव माना जाता है. हाई हील्स को पसंद करने वाली महिलाएं स्वभाव से आत्मविश्वासी होती हैं और जीवन में रिस्क लेने से घबराती नहीं हैं
इन दिनों लोगों के बीच ‘स्नीकर्स’ का क्रेज देखने को मिल रहा है. आपको बता दें स्नीकर्स पसंद करने वाले लोग खुशमिजाज, स्पोर्टी और कंफर्टेबल एटीट्यूड वाले होते हैं.
जो लोग जो नॉन- ब्रांडेड स्नीकर्स पहनते हैं वो मानते हैं कि ब्रांड यह परिभाषित नहीं कर सकते कि आप वास्तव में कौन हैं. वे वास्तव में कंफर्ट और अफोर्डेबल चीजों पर ही अधिक फोकस करते हैं.
जिन्हें बूट्स पहनने का शौक होता है उनकी पर्सनालिटी के बारे में अगर बात करें तो वैसे लोग पॉवरफुल, प्रोफेशनल और इफेक्टिव एटीट्यूड को दर्शाते हैं. इनसे ज्यादातर लोग प्रभावित होते हैं.