profilePicture

Personality Traits : बैठने का अंदाज बताता है पर्सनालिटी का राज, चेक करें क्या है आपकी सिटिंग स्टाइल

Sitting Style Personality Traits : हर इंसान दूसरों से अलग होता है ,चाहे बोलने का तरीका हो या फिर चलने का, या उठने और बैठने का तरीका. क्या आपको मालूम है कि आपके बैठने का तरीका आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है. अपने बैठने के तरीके से जानिए कैसे व्यक्तिव के धनी हैं आप ?

By Meenakshi Rai | November 23, 2023 6:22 PM
an image

Sitting Style Personality Traits : बेशक आप किसी भी व्यक्ति से बहुत अधिक जान- पहचान नहीं रखते हों लेकिन उसके हाव-भाव और बोलने चलने के अंदाज से उसके व्यक्तित्व को जरूर अंदाजा लगा सकते हैं. दरअसल आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है. ऐसे ही आपके बैठने का तरीका आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहता है. क्या कभी गौर किया है कि कोई इंसान जब बैठता है तो कोई पैर पर पैर चढ़ाकर बैठता है तो कोई दोनों पैर नीचे रखता है तो कोई दूसरे तरीके से पैरों को क्रॉस करके बैठता है. ये सभी अंदाज उसके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. आपको भले ही पता ना चले लेकिन आप कैसे बैठते हैं ये आपका व्यक्तिव बताता है.

क्या आप अपनी एड़ियों को क्रॉस करके बैठते हैं
undefined
Personality traits : बैठने का अंदाज बताता है पर्सनालिटी का राज, चेक करें क्या है आपकी सिटिंग स्टाइल 5

अगर आप बैठते समय अपनी एड़ियों को क्रॉस करके बैठते हैं तो यह तरीका बताता है कि आप एक साफ- सुंदर और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व के स्वामी है. आप उच्च सोच रखते हैं और हमेशा दूसरों को प्रेरित करने और उनका उत्थान करने का प्रयास करते रहते हैं . आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक मजबूत कार्य नीति के तहत काम करते हैं. आपका व्यक्तित्व गुण बताता है कि आप बहुत जल्दी दूसरों से नहीं खुलते हैं. लेकिन आप किसी भी परिस्थिति में शांत और आत्मविश्वासी बने रहना जानते हैं और खुद के साथ दूसरों को भी इससे निपटने के गुर सिखाते हैं. हां कभी – कभी आप अपना संयम और आत्मविश्वास खो देते हैं. ऐसा नहीं है कि आप कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेते हैं आपका काम करने के प्रति जुझारूपन का असर है कि काम पूरा करने के लिए केवल आपकी उपस्थिति और आभा की जरूरत होती है. आपको इस बात की परवाह नहीं होती कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं लोग भी आप पर बहुत भरोसा करते हैं आपको अपनी योजनाएं अपने तक ही सीमित रखना चाहिए और उन्हें किसी और के साथ साझा न करें. रिश्तों के मामलों में आपका व्यक्तित्व बताता है कि आप कम उतावले और अधिक सतर्क हो सकते हैं. किसी के साथ कमिटमेंट करने से पहले आप किसी को जानने में अपना समय ले सकते हैं. अगर एक रिश्ते के प्रति प्रतिबद्ध हो रहे हैं तो आप अपने रिश्ते की समस्याओं के बारे में अपने साथी को छोड़कर जल्दी किसी से अपनी दिल की बात शेयर नहीं करेंगे.

एक पैर दूसरे के ऊपर रखकर बैठने का तरीका
Personality traits : बैठने का अंदाज बताता है पर्सनालिटी का राज, चेक करें क्या है आपकी सिटिंग स्टाइल 6

अगर आप बैठते समय एक पैर दूसरे पैर पर चढ़ाकर बैठते हैं तो आपका व्यक्तित्व बताता है कि आप अच्छे कम्यूनिकेशन स्किल वाले इंसान हैं यानी आप कुशल बातचीत करने वाले व्यक्ति हैं, जो हर प्रकार की बातचीत को आसानी से कर सकता है. आप दूसरों को समझने या उनके साथ सहानुभूति रखने का प्रयास करते हैं और जल्दी किसी की आलोचना नहीं करते हैं. आप कलात्मक और रचनात्मक हैं. आपका व्यक्तित्व गुण बताता है कि आप अपनी राय अपने तक ही सीमित रखते हैं, सतर्क रहते हैं और आपके लिए बहुत जल्दी दूसरे लोगों पर भरोसा करना कठिन होता है. आप अपनी लाइफ में बहुत जल्द नए लोगों को स्वीकार करने में रूचि नहीं रखते हैं और हार मानने से कतराते हैं. आप करिश्माई पर्सनालिटी होने के साथ आत्मविश्वासी हैं और दूसरों के सामने खुद को साबित करने की जरूरत महसूस नहीं करते है. आप जीवन में आयी खुशियों को तहे दिन से अपनाते हैं. रिश्तों के मामले में आपका व्यक्तित्व बताता है कि आप बहुत कोमल दिल के हैं लेकिन अपने दोस्तों के मामले में थोड़े चूजी हैं आपको ऐसे लोगों के साथ घूमना पसंद है जो आपके विचार साझा करते हों या जिनका दृष्टिकोण आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा. आपको बहुत पार्टी पसंद नहीं है. आप रिश्ते में अपने साझेदारों की जरूरतों का ख्याल रखते हैं और हमेशा मदद करने के लिए उत्सुक रहते है. भले ही आप अन्य लोगों की तरह बातूनी न हों, फिर भी आपमें कुछ ठान लेने पर कर गुजरने का जज्बा है. आपका अंतर्मुखी स्वभाव आपके साझेदारों को आपसे खुल कर बात करना चुनौतीपूर्ण लग सकता है. ऐसे में आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय अधिक खुला और संवेदनशील होने पर ध्यान देने की जरूरत हो सकती है.

चार अंक की आकृति में पैरों को लॉक कर बैठने का स्टाइल
Personality traits : बैठने का अंदाज बताता है पर्सनालिटी का राज, चेक करें क्या है आपकी सिटिंग स्टाइल 7

कई लोग अपने एक पैर को दूसरे पैर के टखने पर चढ़ा कर बैठते हैं यानी कि पैरों को चार की आकृति में बंद करके बैठते हैं, तो आपका व्यक्तित्व प्रकार बताता है कि आप एक मुखर, शक्तिशाली और कमांडिंग नेचर वाले इंसान हैं. इसके अलावा आपके व्यक्तित्व में सहजता, स्वतंत्रता और आत्मविश्वास झलकता है.आप आध्यात्मिक भी हो सकते हैं. आप यह भी सोचते हैं कि हर चीज़ का अपना एक स्थान और एक समय होता है . आपके नजरिए से हर चीज़ में एक अलौकिक व्यवस्था होती है. आप व्यवस्थित रहना पसंद करते हैं आपकी नजर में आपकी उपस्थिति बहुत मायने रखती है इसलिए आप हमेशा वेल ड्रेस रहते हैं और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

आप दृढ़ और महत्वाकांक्षी स्वभाव के है जिसके कारण, आप अपने जीवन में किसी भी काम को पूरा करने के लिए हमेशा समर्पित करते हैं. आप योजनाएं बनाते हैं और बहुत ही बुद्धिमानी के साथ उसपर काम भी करते हैं. आपके लिए आपका करियर और शिक्षा दोनों महत्वपूर्ण है. आपको बिजनेस में कुछ नया करना पसंद हैं और आप इससे डरते भी नहीं हैं. नीरस डेली वर्क की बजाय आपको कुछ नए विजन के साथ काम करना ज्यादा पसंद हैं. एक विकसित व्यक्ति के रूप में आप आत्मविश्वासी और दृढ़निश्चयी हैं. आपकी तार्किक क्षमता अच्छी होती है इसलिए आपमें बहस करने और प्रतिस्पर्धा करने की भी क्षमता है. दिल से आप एक कोमल और दयालु व्यक्ति हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के लिए आप वैसे ही दयालु हैं.

आपकी पर्सनालिटी बताती है कि कठिन परिस्थितियों में भी आप रिश्ते में अपने साथी के प्रति समर्पित और वफादार रहते हैं क्योंकि आप चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी संयमित और शांत रहने की कला जानते हैं. आप बेहतर जीवनसाथी बनना चाहते हैं लेकिन मतभेदों के कारण अपने साथी के नजरिए से चीजों को देखना मुश्किल होता है जिस वजह से इमोशन रिलेशनशिप में आपके फैसले को प्रभावित कर सकती हैं. इसलिए थोड़ा प्रैक्टिकल भी होना जरूरी है.

Personality traits : बैठने का अंदाज बताता है पर्सनालिटी का राज, चेक करें क्या है आपकी सिटिंग स्टाइल 8

पालथी मारकर बैठना यह दर्शाता है कि आप खुले और लापरवाह किस्म के है. ये मुद्रा दर्शाती है कि आप नए विचारों के लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से लचीले हैं.

Also Read: Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग

Next Article

Exit mobile version