Photo Studio खोलने का बना लिया है मन, तो जान लें लागत, मुनाफा सहित कई अन्य बातें, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

आजकल के लोगों में फोटो खिचवाने का काफी शौक है. ऐसे में अगर आपने फोटो स्टूडियो खोलने का मन बना लिया है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि एक स्टूडियो खोलने में कितना पैसा लगेगा, आपको नए-नए कैसे प्रोजेक्ट मिलेंगे और कितना मुनाफा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 8:29 AM

आजकल के यंगस्टर्स में फोटो खिचवाने और उसे सोशल मीडिया पर डालने का काफी क्रेज है. कहीं भी जाए, फोटोग्राफर्स की काफी ज्यादा डिमांड रहती है. शादी हो या फिर बर्थडे पार्टी हर जगह प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स का डिमांड रहता है. ऐसे में अगर आपको भी फोटो खीचने और उसे एडिट करने का शौक है, या फिर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है. आज हम आपको बताएंगे कि कितने खर्चे में आप एक स्टूडियो शुरू कर सकते है. कैसे नए नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं.

फोटो स्टूडियो खोलने में लगेंगे इतनी लागत

एक फोटो स्टूडियो खोलने के लिए एक से तीन लाख के इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होगी. इस लागत से आपको हर एक महीना कम से कम बीस से पच्चीस हजार रुपए का मुनाफा मिलेगा. वहीं अगर आप कैमरे के साथ-साथ ड्रोन और नई टेक्नोलॉजी मशीने रखते है, तो आपका मुनाफा सीधे तीस से चालीस हजार तक पहुंच सकता है. ऐसे में आपको अपने बजट के हिसाब से तय करना है कि आपको कौन सा स्टूडियो खोलना है.

फोटोग्राफी स्टूडियो खोलने के लिए ये चीज होंगी जरूरी

आपको बता दें कि गुणवत्ता वाले फोटोग्राफी मशीन बेहद महंगे हैं, इसलिए सबसे पहले आपको कम से शुरू करना चाहिए.

  • कैमरा : स्टूडियो खोलने के लिए सबसे पहले आपको डीएसएलआर कैमरा खरीदना होगा. डीएसएलआर को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. जैसा भी आपका बजट हो. कैमरे की रेंज 25 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक के बीच होते है. अच्छे कैमरे के साथ अच्छा लैंस भी होना चाहिए. क्योंकि जितना अच्छा लेंस होगा, उतना ही अच्छा फोटो भी आएगा और आपको उतने प्रोजेक्ट्स भी मिलेंगे.

  • ट्राइपॉड : फोटोग्राफी के लिए आपको ट्राइपॉड खरीदने की भी जरुरत पड़ेगी. इसके ऊपर आप कैमरा रखकर फोटो खींच सकते है, इससे कैपरा हिलेगा भी नहीं और आप अलग-अलग एंगल में फोटो ले सकते है.

  • जगह की लागत : फोटो स्टूडियो की शुरुआत करने के लिए आपको अच्छी जगह ढूढ़नी पड़ेगी. क्योंकि शॉप जितनी अच्छी जगह दुकान होगी. उतनी ही ज्यादा बिक्री होगी. दुकान खोलने के लिए 100 से 200 स्क्वायर मीटर तक की जगह की आवश्यकता होगी.

Also Read: World Photography Day: फोटोग्राफी में क्लिक करें करियर की तस्वीर
फोटो स्टूडियो बिजनेस के लिए व्यवसायिक टिप्स

  1. स्टूडियो खोलने से पहले ये सुनिश्चित कर ले कि आपको फोटोग्राफी में रुचि है या फिर नहीं, क्योंकि रुचि होगा तब ही आप अपना बेस्ट दे सकते हैं.

  2. यह बात आपको समझना होगा कि डीएसएलआर कैमरे होने से आप अच्छे फोटोग्राफर नहीं बन सकते है. आपको अच्छे एंगल और लाइट के बारे में जानकारी होना होगा.

  3. यदि आप अपने दुकान को ज्यादा से ज्यादा चलाना चाहते हैं, तो आपको दुकान अच्छी और पॉश इलाके में खोलना होगा. इससे आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलेंगे.

  4. यह बात तो आपने सुना ही होगा कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन, तो आप जिस भी फंक्शन में जाए. ये चाहे बर्थडे पार्टी हो या फिर शादी आपको बेस्ट से बेस्ट फोटो खींचना होगा, तब ही लोग आपको बार-बार बुलाएंगे.

  5. आपको दुकान खोलने से पहले पोर्टफोलियो बनाना होगा. जिससे आपके पास बिजनेस को लेकर कई आएगा, तो आप उसे वर्क सैंपल दिखा सकते हैं.

दुकान का ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

फोटो स्टूडियो खोलने के लिए आपको रेजिस्ट्रेसन करवाना काफी जरूरी है. तब ही दुकान मान्य मानी जाएंगी. इसके लिए आपको भारत सरकार के साथ अपनी दुकान का नाम पंजीकृत करना होगा.

  • एमएसएमई अधिनियम 2006 के तहत पंजीकरण

  • राज्य संबंधित नगरपालिका पार्टी से दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत पंजीकरण

Next Article

Exit mobile version