Loading election data...

PHOTOS: फिल्म के नहीं ये हैं दुनिया के बेेस्ट नेचुरल डांसर

वैसे तो पक्षियां हमारे लिए बहुत ही मनभावक होती हैं. लेकिन हरेक पक्षियों के अंदर एक अलग प्रकार का टैलेंट भी होता है. ऐसे में मोर को ही देख लीजिए, मोर के नाचने का अंदाज कितना अनोखा और फेमस है. तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पक्षियों के अनोखे टैलेंट जिन्हें देख आप हो जाएंगे हैरान.

By Contributor | October 11, 2023 4:32 PM
undefined
Photos: फिल्म के नहीं ये हैं दुनिया के बेेस्ट नेचुरल डांसर 7

रेड-कैप्ड मैनाकिन ( Red-Capped Manakin ) : यह पक्षी अपने अनोखे मून वॉल्क के लिए फेमस है. यह अनोखा पक्षी अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है.

Photos: फिल्म के नहीं ये हैं दुनिया के बेेस्ट नेचुरल डांसर 8

फ्लैमिंगो ( Flamingo ) : यह पक्षी अपने डांस के अनोखे अंदाज से लोगों का मन तो मोहती ही है साथ ही इसका गुलाबी रंग लोगों को बहुत ही प्यारा लगता है. यह पक्षी हमेशा एक पैर पर खड़ी रहती है. जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देती है.

Photos: फिल्म के नहीं ये हैं दुनिया के बेेस्ट नेचुरल डांसर 9

ब्लैक – फूटेड ऐल्बाट्रॉस ( Black-Footed Albatross) : यह पक्षी ग्रुप में डांस करती है. जो दिखने में काली और सफेद रंग की होती है और इसका डांस लोगों को काफी पसंद आता है.

Also Read: Vastu Tips : आपकी LIFE में LUCK लाएंगे ये प्लांट, घर में आएगी समृद्धि
Photos: फिल्म के नहीं ये हैं दुनिया के बेेस्ट नेचुरल डांसर 10

सैंडहिल क्रेन ( Sandhill Crane ) : पक्षी प्रेमियों के लिए प्रकृति के नायाब तोहफों में ये सैंडहिल क्रेन पक्षी भी है जो दिखने में काफी फनी होती है. जो अपने गुदगुदाने वाले डांस से लोगों को हंसा -हंसा कर लोट-पोट कर देती है.

Photos: फिल्म के नहीं ये हैं दुनिया के बेेस्ट नेचुरल डांसर 11

ब्लू – फूटेड बूबी ( Blue – Footed Booby ) : इस पक्षी का पैर नीले रंग का होता है. जो काफी आकर्षक दिखता है. मेल और फिमेल दोनों एक साथ मिलकर कट्सी डांस करते हैं. जो लोगों को काफी पसंद आता है.

Photos: फिल्म के नहीं ये हैं दुनिया के बेेस्ट नेचुरल डांसर 12

Birds-of-paradise ( बर्डस् ऑफ पैराडाईज ) : इस पक्षी की प्रजाति ईस्टर्न इंडोनेशिया रिजन में पाई जाती हैं. यह पीला और नारंगी रंगों में पाया जाता हैं. जब यह पक्षी डांस करता है, तो लोग भी इसका डांस देख झूम उठते हैं.

Also Read: क्या अचानक सपने में ऊंचाई से गिरने से डर जाते हैं आप, जानिए बार- बार क्यों होता है ऐसा

Next Article

Exit mobile version