Phulera Dooj 2021 Shubh Vivah Muhurat, Tithi, Significance, Pooja, Holi 2021 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार 15 मार्च 2021 यानी फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि फूलेरा दूज होली के आगमन का संकेत होता है. इस दिन अबूझ मुहूर्त का निर्माण भी हो रहा है. तो आइए जानते है फुलेरा दूज से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार में…
भगवान कृष्ण को समर्पित पर्व फुलेरा दूज 2021 पर चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान फूलों से होली खेलते हैं. यही कारण है कि इसे फुलेरा दूज के नाम से जाना जाता है.
-
फुलेरा दूज के पर्व मथुरा और बृज में विशेष आयोजन किए जाते हैं.
-
इस दिन से होली का आगमन माना जाता है.
-
ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण फुलों से खेलते हैं.
-
फुलेरा दूज को राधा-कृष्ण के मिलन की मुहूर्त के तौर पर भी मनाने की परंपरा है.
-
इस दिन को शादी विवाह के लिए अच्छा माना गया है.
-
मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधि-विधान से राधा और श्रीकृष्ण की पूजा-पाठ करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.
Also Read: Holi 2021 Date: 499 साल बाद होली पर पड़ रहा ये दुर्लभ योग, जानें होलाष्टक, होलिका दहन व होली की तिथि और शुभ मुहूर्त
फुलेरा दूज पर अबूझ मुहूर्त का निर्माण हो रहा है. साल 2021 का यह दूसरा अबूझ मुहूर्त होगा. ऐसे में इस दिन शुभ कार्यों के लिए शुभ माना गया है. इस दिन विवाह, मूंडन जैसे मांगलिक कार्यों संपन्न हो सकते है.
Also Read: Shukra Gochar 2021: मेष, वृषभ, कर्क, कन्या, वृश्चिक समेत इन 7 राशियों के करियर में होगा जबरदस्त लाभ, तुला, मीन समेत इन जातकों को रहना होगा सतर्क
-
फाल्गुन द्वितीया तिथि का आरंभ: 14 मार्च 2021, शाम 05 बजकर 06 मिनट से
-
फाल्गुन द्वितीया समाप्ति तिथि: 15 मार्च 2021, शाम 06 बजकर 49 मिनट पर
Also Read: Tulsi Vastu Tips: रविवार समेत इस दिन न तोड़े तुलसी के पत्ते नहीं तो हो जाएंगे निर्धन, छत पर रखने की न करें भूल, जानें कहां रखना होता है शुभ
Also Read: Weekly Rashifal (14-20 March 2021): मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, जानें किस जातक की सैलरी वृद्धि के है योग, स्वास्थ्य और करियर के लिहाज से क्या होगा खास
Posted By: Sumit Kumar Verma