क्या आपके फेवरेट कोल्ड ड्रिंक में हैं Ebola Virus? जानें WhatsApp पर वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई

WhatsApp Viral Message: व्हाट्सऐप पर इस समय एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि आपके कोल्ड ड्रिंक में Ebola Virus मौजूद है. लेकिन, क्या यह मैसेज सच है? चलिए जानते हैं.

By Saurabh Poddar | August 24, 2024 2:47 PM

Viral WhatsApp Message: आये दिन व्हाट्सऐप पर कई तरह के मैसेजेस वायरल होते रहते हैं. कई बार इनमें सच्चाई होती है तो कई बार ये मैसेजेस लोगों को भ्रमित करने और उनके अंदर डर पैदा करने के लिए फैलाये जाते हैं. व्हाट्सऐप पर शेयर किये जाने की वजह से अक्सर लोगों को यह मैसेजेस सच लगने लगते है और बिना इन बातों की सच्चाई का पता लगाए इन बातों को मान लेते हैं. हाल ही में इन दिनों ऐसा ही एक मैसेज काफी तेजी से व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपके पसंदीदा कोल्ड ड्रिंक में Ebola का वायरस मौजूद है. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से.

क्या है इस वायरल मैसेज में

व्हाट्सऐप पर जो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है उसमें दावा किया जा रहा है कि आपकी पसंदीदा कोल्ड ड्रिंक में Ebola वायरस मौजूद है और आपको भूलकर भी इसे पीना नहीं चाहिए. इस मैसेज को सच मानने के पीछे एक कारण यह भी है कि इस मैसेज को सरकार के नाम पर फैलाया जा रहा है.

Also Read: Health Tips: वजन घटाने के लिए 5 फूड

Also Read: Health tips: खजूर का सेवन किन्हें नहीं करना चाहिए?

पीआईबी ने बताई सच्चाई

PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज के पीछे की सच्चाई को बताते हुए कहा कि, यह मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी ने इस बात का भी खुलासा किया कि सर्कार ने इस तरह के किसी भी वार्निंग को जारी नहीं किया है.

मैसेज को सच मानने से पहले ध्यान में रखें ये बातें

अगर आपको व्हाट्सऐप पर इस तरह का कोई भी मैसेज आता है तो आपको ऐसे में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. आपको इन मैसेजेस के सोर्स को हमेशा वेरीफाई करना चाहिए चाहे यह मैसेजेस आपको आपके जान पहचान या फिर परिवार के सदस्यों की तरफ से आये हों. अगर आपको सच्चाई का पता लगाना है तो ऐसे में आपको इंटरनेट पर भी मैसेज को सर्च करना चाहिए.

Also Read: Health Tips: जानिए शरीर के लिए कितना फायदेमंद है सौंफ

Next Article

Exit mobile version