Loading election data...

Picnic Spots Ranchi, Jharkhand: झारखंड की इन फेमस जगहों का लें आनंद, ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह

Picnic Spots Ranchi, Jharkhand: न्यू इयर के बाद छुट्टियों में परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहें हैं तो आप झारखंड के इन जगहों पर जरूर जाकर आनंद उठाएं. झारखंड के सेलेक्टिव जगहों के बारे में जानें और देखें.

By Bimla Kumari | January 22, 2023 1:01 AM
undefined
Picnic spots ranchi, jharkhand: झारखंड की इन फेमस जगहों का लें आनंद, ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह 7

दशम फॉल- दशम फॉल रांची से 40 किमी दूर रांची-टाटा मार्ग पर तैमारा गांव के पास है. यहां का झरना 144 फीट की ऊंचाई से गिरती है. यह झरना खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है.

Picnic spots ranchi, jharkhand: झारखंड की इन फेमस जगहों का लें आनंद, ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह 8

नेतरहाट- नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक पर्यटन स्थल है. नेतरहाट को छोटानागपुर की रानी के नाम से भी जाना जाता है. नेतरहाट मुख्य रूप से अपने सबसे अच्छे सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य के लिए जाना जाता है. नेतरहाट छोटानागपुर पठार का उच्चतम बिंदु है. इन दिनों युवाओं का फेवरेट होने के साथ ही यह बेस्ट फैमिली पिकनिक स्पॉट भी है.

Picnic spots ranchi, jharkhand: झारखंड की इन फेमस जगहों का लें आनंद, ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह 9

हुंडरू- हुंडरू जलप्रपात झारखंड का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात है. यह सुंदर झरना रांची पुरलिया मार्ग पर स्थित है. यह रांची के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. इतनी बड़ी ऊंचाई से गिरने वाले पानी का शानदार दृश्य लंबे समय से लोगों को अपील कर रहा है.

Picnic spots ranchi, jharkhand: झारखंड की इन फेमस जगहों का लें आनंद, ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह 10

सीता फॉल- सीता फॉल राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पहाड़ और जंगल से घिरा यह फॉल मशहूर पर्टयक स्थलों में शुमार है. इस फॉल का नाम सीता इसलिए पड़ा क्योंकि मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहां कुछ दिन ठहरे थे.

Picnic spots ranchi, jharkhand: झारखंड की इन फेमस जगहों का लें आनंद, ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह 11

जोन्हा फॉल- जोन्हा फॉल रांची से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह गौतमधारा फॉल के नाम से भी जाना जाता है. यह परिवार के साथ पिकनिक मनाने का एक उपयुक्त स्थान है.

Picnic spots ranchi, jharkhand: झारखंड की इन फेमस जगहों का लें आनंद, ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह 12

पतरातू घाटी- झारखंड के रामगढ़ जिले मे स्थित जंगलों मे बसी यह खूबसूरत पतरातू घाटी एक टूरिस्ट अट्रैक्शन पॉइंट है. झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू, एक खूबसूरत घाटी है, जो अपने मनमोहक वातावरण, पहाड़ी सौंदर्य और बांध के लिए जाना जाता है. वीकेंड और न्यू ईयर पर घूमने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

Exit mobile version