Pineapple Soup Recipe for Weight Loss: पाइनएप्पल सूप के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें इसकी आसान रेसिपी
Pineapple Soup Recipe for Weight Loss: पाइनएप्पल सूप एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर है। इसे ट्राय करें और सेहत के लिए इसके जबरदस्त फायदों का आनंद लें
Pineapple Soup Recipe for Weight Loss: सूप का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग में टमाटर, मिक्स वेजिटेबल या स्वीट कॉर्न सूप आता है. लेकिन क्या आपने कभी पाइनएप्पल सूप (Pineapple Soup) का स्वाद चखा है? अगर नहीं, तो अब इसे जरूर ट्राय करें. यह न केवल स्वाद में बेहतरीन है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. पाइनएप्पल सूप एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और फाइबर से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने, डाइजेशन सुधारने और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. आइए जानते हैं पाइनएप्पल सूप के चौंकाने वाले फायदे और इसे बनाने की आसान रेसिपी.
Pineapple Soup Benefits for Weight Loss: पाइनएप्पल सूप के फायदे
- पाचन तंत्र को सुधारता है:
पाइनएप्पल में मौजूद ब्रोमेलिन एंजाइम डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करता है. यह पेट की समस्याओं जैसे गैस, एसिडिटी और अपच से राहत दिलाने में मदद करता है. - इम्यूनिटी को मजबूत करता है:
पाइनएप्पल विटामिन सी का अच्छा स्रोत है, जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करता है और सर्दी-जुकाम से बचाव करता है. - वजन घटाने में मददगार:
पाइनएप्पल सूप कैलोरी में कम और फाइबर में ज्यादा होता है, जिससे यह वजन घटाने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. - त्वचा को बनाए खूबसूरत:
पाइनएप्पल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डैमेज से बचाते हैं और इसे नेचुरल ग्लो देते हैं. - सूजन कम करता है:
ब्रोमेलिन सूजन को कम करने में मदद करता है और जोड़ों के दर्द में राहत देता है.
Pineapple Soup Recipe for Weight Loss: पाइनएप्पल सूप बनाने की आसान रेसिपी
सामग्री:
- ताजा पाइनएप्पल – 1 कप (कटा हुआ)
- अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
- गाजर – 1 (कटी हुई)
- पानी – 2 कप
- मक्खन – 1 चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- धनिया पत्ती – सजावट के लिए
विधि:
- एक पैन में मक्खन गर्म करें और उसमें प्याज, अदरक और गाजर डालकर हल्का भून लें.
- अब इसमें कटा हुआ पाइनएप्पल डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं.
- पैन में पानी डालें और इसे 10 मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दें.
- मिश्रण ठंडा होने पर इसे ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह पीस लें.
- अब इसे छानकर वापस पैन में डालें और काली मिर्च पाउडर व नमक डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
- गैस बंद करें और ऊपर से धनिया पत्ती डालकर गार्निश करें.
कैसे करें सर्व:
पाइनएप्पल सूप को गर्मागर्म परोसें. इसे सर्दियों में पीना और भी फायदेमंद होता है. आप इसे ब्रेड क्राउटन के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं.
पाइनएप्पल सूप एक हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है, जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. यह न केवल आपकी सेहत को फायदा पहुंचाएगा बल्कि आपके खाने के स्वाद में भी चार चांद लगाएगा. इसे अपनी डाइट में शामिल करें और इसके जबरदस्त फायदों का आनंद लें.
Also Read:Cheesy Broccoli Recipe: स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक चीजी ब्रोकोली रेसिपी आप भी करें ट्राइ
Also Read: Roasted Broccoli Soup Recipe: घर पर ऐसे बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी भुनी हुई ब्रोकोली का सूप