Loading election data...

Pitru Paksha 2024: पिंडदान के बाद चीटियों की हरकतें बताएगा पूर्वज खुश हैं या नाराज

Pitru Paksha 2024: पूर्वज परिवार के किसी सदस्य या घर के मुखिया को संकेत देने की कोशिश करते हैं. ये संकेत बताते हैं कि पूर्वज अपने परिवार के सदस्यों से खुश हैं या नाराज़. इनमें से कुछ संकेत शुभ होते हैं और कुछ नहीं.

By Bimla Kumari | September 21, 2024 11:29 AM

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष 15 चंद्र दिनों की अवधि है जब हिंदू अपने पूर्वजों को खासकर भोजन प्रसाद के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हैं, धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष की अवधि के दौरान हमारे पूर्वज धरती पर उतरते हैं. इस दौरान, पूर्वज अपने वंशजों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं. इस दौरान, पूर्वज परिवार के किसी सदस्य या घर के मुखिया को संकेत देने की कोशिश करते हैं. ये संकेत बताते हैं कि पूर्वज अपने परिवार के सदस्यों से खुश हैं या नाराज़. इनमें से कुछ संकेत शुभ होते हैं और कुछ नहीं. अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इन शुभ संकेतों के माध्यम से जान सकते हैं.

also read: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में निंबू-मिर्च लगाने के फायदे और बुरी नजर से बचाव के उपाय

  1. पितृ पक्ष के दौरान भक्त के दरवाजे पर काली गाय का आना.
  2. सुबह घर में कौवे का आना.
  3. घर में काली चींटियों का आना.
  4. घर के दरवाजे पर गाय का रंभाना.
  5. घर में मुरझाए हुए पौधे खिलने लगना.
  6. वंशजों को सपने में अपने पूर्वज खुश दिखाई देना.
  7. भक्तों को कौआ खाना खाते हुए दिखाई देना.

also read: Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बाहर जूते-चप्पल टांगने के फायदे और नियम

पितृ पक्ष हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण चरण माना जाता है. इस समय कई लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की मुक्ति के लिए तरह-तरह के कर्मकांड करते हैं. मान्यताओं के अनुसार इस समय पिंडदान करना जरूरी माना जाता है. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. पिंडदान के अलावा श्रद्धालु श्राद्ध, तर्पण और अन्य कर्मकांड भी करते हैं. श्राद्ध कर्म में पूर्वजों को भोजन, जल और प्रार्थना अर्पित करना शामिल है. आमतौर पर ये कर्मकांड सबसे बड़े बेटे या परिवार के किसी पुरुष सदस्य द्वारा किए जाते हैं.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version