14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 Planets in Night Sky: आज आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, हुआ पांच ग्रहों का संगम

Rare Sosmic Spectacle,5 Planets in Night Sky,Planets Parade: आज मंगलवार 28 मार्च को आसमान में आपको एक बेहद दुर्लभ नजारा देखने को मिला. बुध, बृहस्‍पति, शुक्र के साथ यूरेनस और मंगल चंद्रमा के निकट एक सीधी रेखा में खड़े नजर आएं.

Rare Sosmic Spectacle,5 Planets in Night Sky: आज28 मार्च यानि मंगलवार को पांच ग्रहों को आप अपनी आंखों से देख पाएं. बुध (Mercury), बृहस्पति (Jupiter), शुक्र (Venus), यूरेनस (Uranus) और मंगल (Mars)- चंद्रमा के पास एक लाइन में नजर आएं हैं. खगोलशास्त्र के जानकारों के मुताबिक बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस 50 डिग्री के एक छोटे से क्षेत्र में मिले.

आज शाम दिखेगा अद्भुत नजारा

जूपिटर से इस यूनीक फॉर्मेशन की शुरुआती होगी जो आज 28 मार्च की शाम 7:30 बजे से दिखाई देना शुरू हो जाएगा. इसके बाद वीनस, यूरेनस, मून और मंगल नजर आएंगे. खगोलविदों की मानें तो होराइजन लाइन से आधी रात तक लोगों को ये सीन दिखेगा. थोड़ी भी देरी हो जाने पर मर्करी और जूपिटर नदारद हो जाएंगे क्योंकि सूर्यास्त के कुछ ही समय में ये आखों से ओझल होने वाले हैं. इस अद्भुत दृष्य को दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकेगा.

ऐप्‍स की ले सकते हैं मदद

स्‍टारवॉकडॉटस्‍पेस ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बताया है। अगर आप इन 5 ग्रहों को देखना चाहते हैं, तो कुछ ऐप्‍स भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं मसलन- Star Walk 2 और Night Sky आदि. ये ऐप्‍स रियल टाइम अपडेट देते हैं, बताते हैं कि आसमान में तारों की मैपिंग किस तरह है. विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि सभी 5 ग्रह आकाश में एक सीध में नजर आएंगे और एक छोटे से एरिया में दिखाई देंगे। इनमें से ज्‍यादातर ग्रहों को बिना दूरबीन के देखा जा सकेगा.

बिना टेलीस्कोप भी दिखेगा ये नजारा

आसमान में पांच ग्रहों के संगम को आप बिना टेलीस्कोप के भी देख सकेंगे. सामान्यत: पर पांचों ग्रह बिल्कुल सीधी रेखा में दिखाई नहीं देते. लेकिन जब पृथ्वी से देखा जाता है तो वे लगभग एक चाप के आकार (चंद्रमा के साथ) में नजर आते हैं. खगोलविदों का दावा है कि इन ग्रहों की स्थिति को विशेष उपकरणों के बिना भी देखा जा सकता है. लेकिन यूरेनस को देखने के लिए दूरबीन की जरूरत होगी.

जून 2022 को हुई थी ये खगोलीय घटना

जून 2022 में भी कुछ इसी तरह की एक खगोलीय घटना हुई थी. उस समय सभी पांच ग्रह, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि एक साथ आकाश में दिखाई दे रहे थे. 28 मार्च को होने वाले खगोलीय दृश्य को वृहत ग्रह संरेखण के रूप में जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें