लद्दाख ट्रिप की कर रहे प्लानिंग? नहीं मिलेगा इससे अच्छा ऑफर

IRCTC Tour Package: अगर आप इस समय लद्दाख ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की साबित हो सकती है. आईआरसीटीसी आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है.

By Saurabh Poddar | April 18, 2024 3:20 PM
an image

IRCTC Tour Package: यह बात तो आप सभी जानते ही हैं कि अपनी खूबसूरती के लिए टूरिस्ट्स के बीच काफी ज्यादा फेमस है. हर साल लाखों की संख्या में यहां लोग अपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों के साथ घूमने आते हैं. ऐसे में अगर आप इस समय लद्दाख ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की साबित हो सकती है. बता दें इंडियन रेलवेज की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए लद्दाख ट्रिप के लिए काफी सस्ता टूर पैकेज लेकर आयी है. तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

टूर पैकेज की डीटेल

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम मैजिकल लद्दाख टूर एक्स भोपाल है. इस ट्रिप की शुरुआत भोपाल से होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह बाय एयर पैकेज है और आप फ्लाइट से ही भोपाल से लेह जाने और आने आने की सुविधा दी जाएगी. इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी आपको लेह, तुरतुक, नुब्रा, पेंगोंग और शाम घाटी की सैर कराएगा. इस पैकेज में आपको होटल से लेकर कैंप तक में रुकने का मौका दिया जाएगा. इस पैकेज के तहत आपको 6 रातों और 7 दिनों तक इन जगहों पर घूमने का मौका दिया जाएगा. आईआरसीटीसी इस पैकेज के तहत अपने पैसेंजर को ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा देगा.

Also Read: IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा अवसर, पाएं पैकेज की पूरी डीटेल्स

टूर पैकेज के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस टूर पैकेज का फायदा आप 28 जून से उठा सकेंगे. वहीं, बात करें टूर पैकेज के कीमतों की तो सिंगल पर्सन के लिए 70,600 रुपये चुकाने पड़ेंगे. जबकि, दो लोगों के लिए आपको 65,400 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने पड़ेंगे. वहीं, अगर तीन लोग साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 64,800 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Also Read: IRCTC Tour Package: सस्ते में नेपाल घूमने का जबरदस्त मौका, पाएं रेंट से लेकर ट्रैवल की पूरी डीटेल्स

Exit mobile version