13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टियों पर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग? पाएं एक ही पैकेज में कई जगह घूमने का मौका

Tour Package: अगर आप गर्मियों के इन दिनों में कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में इंडियन रेलवेज आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है.

Tour Package: गर्मियों के दिनों में जब बच्चों के स्कूलों में छुट्टियां हो जाती है तो ऐसे में पेरेंट्स उन्हें घुमाने-फिराने के लिए अलग-अलग जगह लेकर जाते हैं. ऐसा करने की वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम तो स्पेंड कर पाते ही हैं बल्कि इसके साथ ही बच्चों का माइंड भी फ्रेश हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस समर सीजन अपने बच्चों को वेकेशन पर ले जाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की होने वाली है. आज हम आपको भारतीय रेलवे के ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कई जगह एक साथ ट्रेवल कर सकेंगे. इस पैकेज के लिए आपको सिर्फ एक टिकट बुक कराना होगा. इसके बाद भारतीय रेलवे आपके ठहरने से लेकर भोजन का प्रबंध स्वयं करेगा.

चेन्नई से शुरू होगी टूर पैकेज

चेन्नई से शुरू होने वाली यह टूर पैकेज 30 मई से शुरू होगी. अगर इस टूर पैकेज को दो लोगों के लिए खरीदा जाए तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 53,500 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अगर आपके साथ बच्चे हैं तो उनके लिए आपको अलग से 41,000 रूपए देने होंगे. गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज 5 रातों और 6 दिनों का है.

Also Read: IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा अवसर, पाएं पैकेज की पूरी डीटेल्स

चेन्नई से चंडीगढ़, शिमला और मनाली टूर पैकेज

अगर आप चेन्नई से चंडीगढ़, मनाली और शिमला घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें यह ट्रिप 6 रातों और 7 दिनों का है. इस पैकज की शुरुआत 25 मई से होने वाली है. अगर इस टूर पैकेज को आप खरीदते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति फी 49,000 रुपये रखी गयी है. बच्चों के लिए अलग से 39,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

चेन्नई, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग टूर पैकेज

अगर आप इस पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 अप्रैल से होने वाली है. अगर दो व्यक्ति इस टूर पैकेज से ट्रेवल करते हैं तो परैत व्यक्ति के हिसाब से 45,500 रुपये चुकाने पड़ेंगे. वहीं, बच्चों के लिए अलग से 23,500 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप इन सभी टूर पैकेजेस को भारतीय रेलवेज की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Also Read: IRCTC Tour Package: सस्ते में नेपाल घूमने का जबरदस्त मौका, पाएं रेंट से लेकर ट्रैवल की पूरी डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें