18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन पौधों को लगायें घर के मुख्य द्वार पर, बरसेगा अपार धन

लोग अपने घरों पर मनी प्लांट इसलिये लगाते हैं, ताकि, उनके घर में कभी धन की कमी न हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ और भी पौधे ऐसे हैं, जिन्हें घर के मुख्य द्वार में लगाने से घर में धन की वर्षा होती है.

घर में पौधा लगाने से न केवल घर की सुंदरता बढ़ती है. बल्कि, इससे घर पर सकारात्मक उर्जा का भी प्रवाह होता है. जिससे घर पर सुख, शांति व समृद्धी बनी रहती है. लोग अपने घरों पर मनी प्लांट इसलिये लगाते हैं, ताकि, उनके घर में कभी धन की कमी न हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ और भी पौधे ऐसे हैं, जिन्हें घर के मुख्य द्वार में लगाने से घर में धन की वर्षा होती है. वैदिक संस्कृति में और भारतीय ज्योतिष शास्त्र में कुछ पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से धन की वृद्धि होती है, या धन की वर्षा होती है, हालांकि इनके विषय में कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. यह संस्कृति और शास्त्र में आधारित रहा है. तो चलिये जानते है उन पौधों के बारे में.

अनार व शमी का पौधा

अपने घर के मुख्य द्वार पर दाईं तरफ अनार का पौधा भी इंसान को भाग्यशाली बनाता है. मेन गेट पर दाईं तरफ अनार का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी और धनकुबेर आपके दरवाजे पर खिंचे चले आएंगे. वहीं घर के मुख्य द्वार की बाईं तरफ शमी का पौधा लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.

तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे को धन की वृद्धि और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. इसे घर के पास या बगीचे में लगाने से धन की वृद्धि होती है, और लोग इसे धन और भगवान की कृपा का प्रतीक मानते हैं. वास्‍तु में तुलसी को सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. जब इस पौधे को मुख्‍य द्वार पर लगाया जाता है तो यह आस-पास के वातावरण को महकाने के साथ ही सकारात्‍मक ऊर्जा से भर देता है. तुलसी का पौधा आपके घर के लिए लकी माना जाता है

चमेली का पौधा

चमेली के फूलों को भी धन की वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. यह दिनचर्या में प्रयुक्त होते हैं और उन्हें घर में लगाने से लाभ होता है. इस पौधे को लगाने से न केवल धन लाभ होता है, बल्कि यह पौधा घर पर व परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है. इसकी भीनी-भीनी खुशबू आपके तन-मन को म‍हका देती है. कहा जाता हैं कि अगर घर के मुख्‍य द्वार पर चमेली का पौधा लगाएं तो न सिर्फ यह आपके घर को सुगंध से भर देगा बल्कि धन में भी वृद्धि करेगा.

मनी प्लांट

मनी प्लांट को धन की वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. इसके लटकते हुए पत्तों की वजह से इसे “मनी प्लांट” के नाम से भी जाना जाता है. मनी प्‍लांट को चाहे घर के अंदर लगाएं या फिर घर के बाहर, यह हमेशा ही खुशियों को बढ़ाने वाला माना जाता है. कहा जाता हैं कि इस पौधे की बेल को घर के मुख्‍य द्वार पर लगाने ये यह आपके घर में सुख समृद्धि में इजाफा करता है और तो और घर में धन लाभ कराने के अलावा ये पौधा पॉजिटिव एनर्जी का भी प्रवाह करता है.

पाम ट्री

अपनी मजेस्टिक और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. पाम वृक्ष को घर के मुख्य द्वार में लगाने को विशेष भारतीय और वास्तुशास्त्रीय संस्कृति में शुभ माना जाता है. पाम ट्री का वृक्ष विशेष रूप से आकर्षक होता है और इसके देखने से हमारे दिल को आनंद मिलता है. इससे हमारे मन की स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है. इस पौधे को एयर प्‍यूरिफाइंग प्‍लांट माना जाता है. पाम ट्री को जब मुख्‍य द्वार पर लगाया जाता है तो यह पॉजिटिव एनर्जी ची के फ्लो को बढ़ाता है. जिससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है.

Also Read: संसद में जारी है संग्राम! भारी हंगाने के कारण सदन स्थगित, सत्तापक्ष का बयान- हम चर्चा के लिए तैयार

जेड प्लांट

अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर जेड प्लांट रखती हैं तो ये पौधा आपके घर में ऊर्जा बनाए रखता है. वास्तु के अनुसार जेड प्लांट को मनी ट्री, फोलर प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री या गुड लक ट्री के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा धन को विशेष रूप से अपनी और आकर्षित करता है. इस पौधे को लगाने से घर के सदस्यों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है.

Disclaimer: दी गई जानकारियां इंटरनेट से ली गई है. किसी भी पौधे को घर के मुख्य द्वार पर रखने से पहले आपको अपने विशिष्ट संस्कृति और धार्मिक परंपरा के अनुसार सलाह लेनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें