Planting Tips: सितंबर है गुलाब उगाने का सही महीना, जानें क्या है सबसे आसान तरीका

Planting Tips: अगर आप भी अपने गार्डन में गुलाब का फूल लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख में आपको ऐसे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो गुलाब के पौधे लगाते वक्त आपको ध्यान में रखने चाहिए.

By Tanvi | September 22, 2024 3:28 PM
an image

Planting Tips: फूलों का जिक्र जब भी किया जाता है, तो उस चर्चा में गुलाब के फूल का नाम नहीं लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है, क्योंकि गुलाब एक ऐसा फूल होता है, जो हर किसी को बहुत पसंद आता है. एक सुंदर गुलाब का फूल किसी भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होता है और अगर यह फूल आपके घर के गार्डन में ही खिला हो तो, खुशी और बढ़ जाती है. आज कल कई लोग अपने घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए घर में ही गार्डन बनाने का शौक रखते हैं. अगर आप भी अपने गार्डन में गुलाब का फूल लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख में आपको ऐसे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो गुलाब के पौधे लगाते वक्त आपको ध्यान में रखने चाहिए.

सही महीने का करें चुनाव

गुलाब के फूलों को लगाने से पहले आपको इस फूल को लगाने का सही समय क्या होता है, इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए. भारत में गुलाब के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय या महीना सितंबर का महीना माना जाता है.

सही स्थान का करें चयन

Credit-istock

गुलाब के फूल अच्छे खिले इसके लिए सही स्थान का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है, गुलाब के फूलों को कम से कम 4 घंटे धूप में रखने की आवश्यकता होती है. इसके अलावा गुलाब के फूलों को तेज हवा से भी बचा कर रखना बहुत जरूरी होता है.

Also read: Vastu Tips: करियर में असफलताओं से हैं परेशान? वास्तु के अनुसार करें यह बदलाव

Also read: Chanakya Niti: मृत्यु के बराबर है ऐसे लोगों के साथ रहना

कैसे रोपे पौधा

Credit-istock

गुलाब के फूलों को रोपने के लिए आप बीज या कलम का इस्तेमाल कर सकते हैं. कलम से लगाए जाने वाले गुलाब जल्दी खिलते हैं, लेकिन अगर आप पूरी प्रक्रिया का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप बीज भी रोप सकते हैं.

ऐसी होनी चाहिए मिट्टी

Credit-istock

गुलाब को उगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी 6 से 7 पीएच की होनी चाहिए. मिट्टी को ज्यादा रेतीला करने से बचें.

Also read: Baby Boy Names: भगवान शिव से प्रभावित हैं यह शक्तिशाली और आध्यात्मिक नाम

Trending Video

Exit mobile version