PM Modi Navratri Fast: पीएम मोदी की नवरात्रि पूजा, 9 दिन फलहार और नींबू पीकर रहते हैं प्रधानमंत्री
PM Modi Navratri Fast: आज से यानी 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरूआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार दशक से भी ज्यादा समय से नवरात्रि का उपवास रख रहें हैं. पीएम मोदी हर साल 9 दिनों का व्रत सिर्फ फलहाल और नींबू पानी पीकर रहते हैं.
PM Modi Navratri Fast: आज से यानी 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरूआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार दशक से भी ज्यादा समय से नवरात्रि का उपवास रख रहें हैं. पीएम मोदी हर साल 9 दिनों का व्रत सिर्फ फलहाल और नींबू पानी पीकर रहते हैं.
नवरात्रि में पूरे 9 दिन उपवास रखते हैं पीएम मोदीशारदीय नवरात्रि शुरू होते ही जहां पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम मच गई है. पूरा भारत भक्तिमय में लीन हो चुका है. ऐसे में हर बार कि तरह पीएम मोदी भी शारदीय नवरात्रि का उपवास करते हैं. बता दें कि पीएम पिछले 43 साल से नवरात्रि का व्रत रखते आ रहें हैं
नवरात्रि के आरंभ होते ही पीएम ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2022
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ।।
देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो। pic.twitter.com/Vh03672Q4M
नवरात्रि में 9 दिन तक फलहाल रहने के बावजूद वो हमेशा ऊर्जावान नजर आते हैं. पीएम मोदी के रूटीन में ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई देता. उनकी राजनीतिक गतिविधियां को भी जारी रखते हैं.
Also Read: Happy Navratri 2022 Wishes LIVE Updates: नमो नमो दुर्गे सुख … नवरात्रि के मौके पर भेजें शुभकामना संदेश कैसे करते ही पीएम मोदी नवरात्रि पूजानवरात्रि में भी पीएम मोदी हर रोज सुबह उठकर योग करते हैं और ध्यान लगाते हैं. ऐसे में सुबह की पूजा उनके रूटीन में शामिल रहती है. पीएम मोदी नवरात्रि व्रत के दौरान सार्वजनिक मंचों से ज्यादा नहीं बोलते. बता दें कि पीएम मोदी साल के 18 दिन उपवास पर रहते हैं.