Loading election data...

PM Modi Navratri Fast: पीएम मोदी की नवरात्रि पूजा, 9 दिन फलहार और नींबू पीकर रहते हैं प्रधानमंत्री

PM Modi Navratri Fast: आज से यानी 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरूआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार दशक से भी ज्यादा समय से नवरात्रि का उपवास रख रहें हैं. पीएम मोदी हर साल 9 दिनों का व्रत सिर्फ फलहाल और नींबू पानी पीकर रहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 2:38 PM

PM Modi Navratri Fast: आज से यानी 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरूआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार दशक से भी ज्यादा समय से नवरात्रि का उपवास रख रहें हैं. पीएम मोदी हर साल 9 दिनों का व्रत सिर्फ फलहाल और नींबू पानी पीकर रहते हैं.

नवरात्रि में पूरे 9 दिन उपवास रखते हैं पीएम मोदी

शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही जहां पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम मच गई है. पूरा भारत भक्तिमय में लीन हो चुका है. ऐसे में हर बार कि तरह पीएम मोदी भी शारदीय नवरात्रि का उपवास करते हैं. बता दें कि पीएम पिछले 43 साल से नवरात्रि का व्रत रखते आ रहें हैं

Also Read: शारदीय नवरात्रि 2022 आज से, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, विधि और 9 दिनों की सभी तिथियां
Pm modi navratri fast: पीएम मोदी की नवरात्रि पूजा, 9 दिन फलहार और नींबू पीकर रहते हैं प्रधानमंत्री 3
पीएम ने ट्वीट कर दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

नवरात्रि के आरंभ होते ही पीएम ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.

Also Read: Bihar Durga Puja Live: बिहार में 40 फुट से ऊंचा नहीं बनेगा पंडाल, दुर्गा पूजा को लेकर पटना में भीड़ उपवास के बावजूद ऊर्जावान रहते है मोदी

नवरात्रि में 9 दिन तक फलहाल रहने के बावजूद वो हमेशा ऊर्जावान नजर आते हैं. पीएम मोदी के रूटीन में ज्‍यादा बदलाव नहीं दिखाई देता. उनकी राजनीतिक गतिविधियां को भी जारी रखते हैं.

Also Read: Happy Navratri 2022 Wishes LIVE Updates: नमो नमो दुर्गे सुख … नवरात्रि के मौके पर भेजें शुभकामना संदेश
Pm modi navratri fast: पीएम मोदी की नवरात्रि पूजा, 9 दिन फलहार और नींबू पीकर रहते हैं प्रधानमंत्री 4
कैसे करते ही पीएम मोदी नवरात्रि पूजा

नवरात्रि में भी पीएम मोदी हर रोज सुबह उठकर योग करते हैं और ध्‍यान लगाते हैं. ऐसे में सुबह की पूजा उनके रूटीन में शामिल रहती है. पीएम मोदी नवरात्रि व्रत के दौरान सार्वजनिक मंचों से ज्‍यादा नहीं बोलते. बता दें कि पीएम मोदी साल के 18 दिन उपवास पर रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version