19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pohela Boishakh 2022 wishes: बंगाली नव वर्ष आज, अपने दोस्तों को यहां से भेजें शुभो नोबो बोरसो बधाई संदेश

Pohela Boishakh 2022 wishes: बंगाली नव वर्ष के खास मौके यहां से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पोइला बैसाख की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Pohela Boishakh 2022 wishes: बंगाली कैलेंडर (Bengali Calendar) के पहले महीने बैसाख (Baisakh) के पहले दिन को पोइला बैसाख (Pohela Boishakh) कहते हैं. इस दिन को बंगाली समुदाय के लोग बंगाली नव वर्ष (Bengali New Year) के तौर पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाते हैं. पोइला बैसाख को पोहेला बोइशाख और शुभो नोबो बोरसो (Subho Nobo Borso) के नाम से भी जाना जाता है. आज यानी 15 अप्रैल को बंगाली समुदाय के लोग पोइला बैसाख का पर्व मना रहे हैं.

पोइला बैसाख पर्व पर बंगाल में सांस्कृतिक एकता और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है. इस दिन के जश्न को मनाने के लिए मांस, मछली, पकवान और स्वादिष्ट मिठाइयां बनाई, खाई और खिलाई जाती है. पश्चिम बंगाल के अलावा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी बंगाली न्यू ईयर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

पोइला बैसाख के दिन अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशी-खुशी इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी बंगाली नव वर्ष के खास मौके यहां से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पोइला बैसाख की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Pohela Boishakh 2022: बंगाली नव वर्ष पर एक-दूसरे को इन संदशों के साथ कहें शुभो नोबो बोरसो

भुला दो बीता हुआ कल,

दिल में बसाओ आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.

पोइला बैसाख 2022 की शुभकामनाएं

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,

रंजिशे-नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,

सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,

बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं.

पोइला बैसाख 2022 की शुभकामनाएं

नया साल आए बन के उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप-पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका चाहने वाला.

पोइला बैसाख 2022 की शुभकामनाएं

सूरज की तरह चमकें,

पानी की तरह रहें शीतल,

बनी रहे शहद सी म‍िठास,

इस पोइला बैसाख है यही आस.

पोइला बैसाख 2022 की शुभकामनाएं

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर

बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम

पोइला बैसाख के जश्न में धूम मचाओ धूम.

पोइला बैसाख 2022 की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें